महाराष्ट्र सरकार शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई की पूरी मदद करेगी. जरूरत पड़ी तो इस मामले जांच करने वाले राज्य पुलिस के अधिकारी भी सीबीआई की मदद के लिए तैनात किए जाएंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद इस मामले को लेकर संजीदा दिख रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया कि मामला गंभीर है इसलिए सीबीआई से जांच कराने का फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने शीना बोरा मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई से अनुरोध किया था. जिसे स्वीकार करते हुए सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए हामी भर दी है. फडणवीस ने इस बात की जानकारी मीडिया को खुद दी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि शीना बोरा हत्या मामले में जांच का जिम्मा लेने के लिए उन्होंने पहले केंद्र सरकार और सीबीआई अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी. उसके बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में लेने पर सहमती जताई.
गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभालने वाले फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने सीबीआई से जांच कराने का फैसला इसलिए लिया कि इस केस में ‘कई वित्तीय पहलू’ जुड़े हुए हैं. राज्य सरकार ने महसूस किया कि सीबीआई के लिए इस केस से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच करना आसान होगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि अगर जरूरत हुयी तो राज्य सरकार सीबीआई को जांच में सहयोग के लिए अपने अधिकारी मुहैया करा सकती है, जैसा उसने अंधविश्वास विरोधी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में किया था.