scorecardresearch
 

बिहार: 'रिमांड होम में लड़कियों का यौन-शोषण', बेतिया में थानेदार का ऑडियो वायरल

बिहार में रिमांड होम में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठते रहते हैं. लेकिन इस बार जो सवाल उठ रहे हैं वो पूरी तरह से गैर-राजनीतिक हैं. कानून के एक रखवाले ने रिमांड होम की सच्चाई को उजागर कर दिया है. एक थानेदार रिमांड होम में लड़कियों के शारीरिक शोषण की बात पीड़िता के घरवालों के सामने कर रहा है.

Advertisement
X
 थानेदार रिमांड होम पर की भद्दी टिप्पणी
थानेदार रिमांड होम पर की भद्दी टिप्पणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार को रिमांड होम से धमकाया
  • थानेदार ने कहा रिमांड होम में होता है यौन-शोषण

बिहार में रिमांड होम की सच्चाई कौन नहीं जानता है. लेकिन इस सच्चाई को अगर कोई पुलिस वाला बयां करे तो इसकी गंभीरता को समझा जा सकता है. बेतिया में पुलिस ने आरोपियों के घरवालों को रिमांड होम की सच्चाई बताकर धमकाया. जिसका ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद बेतिया एसपी ने आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला बेतिया के बैरिया थाने का है. सुदामा नगर गांव की एक लड़की को भागने का आरोप थाने के चौकीदार शम्भू साह और बेटे पर लगा है. जब लड़की के परिजन थाने में शिकायत लेकर गए तो कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलने का फासला किया.

एसपी से मिलने के बाद पीड़ित परिवार से आवेदन लिया गया. पुलिस ने अपहरण के 12 दिन बाद लड़की को तलाशा. थानेदार ने चौकीदार और उसके लड़के को बचाने के लिए पीड़ित परिवार के सामने रिमांड होम में लड़कियों के यौन-शोषण होने की बात करने लगे. पीड़ित परिवार ने थानेदार दुष्यंत सिंह की इस पूरी बात को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पीड़ित लड़की के भाई अजय पासवान ने कहा कि थाने के चौकीदार और लड़का मेरी बहन का अपहरण कर ले गए. पुलिस 12 दिन के बाद बहन को लाई. थानेदार आवेदन नहीं ले रहा था. एसपी के कहने पर मामला दर्ज किया गया. उसके बाद थानेदार कहने लगे कि रिमांड होम की सच्चाई तुम नहीं जानते हो वहां नेता लोगों की गाड़ियां आती हैं और उसमें लड़की को बिठाकर ले जाते हैं.

Advertisement

वहीं, उपेंद्र नाथ वर्मा (एसपी,बेतिया) ने कहा कि बैरिया थाने के थानेदार ने अमर्यादित टिप्पणी की है. इस अनुशासनहीनता के कारण थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

(इनपुट: रामेंद्र गौतम) 

 

Advertisement
Advertisement