scorecardresearch
 

पत्रकार राजदेव हत्याकांडः शहाबुद्दीन के करीबी शूटर कैफ ने किया सरेंडर

सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी शूटर मौहम्मद कैफ ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस मामले में काफी समय से कैफ का नाम आ रहा था.

Advertisement
X
कोर्ट ने कैफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
कोर्ट ने कैफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Advertisement

सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी शूटर मौहम्मद कैफ ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस मामले में काफी समय से कैफ का नाम आ रहा था. मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था. पुलिस की उसकी तलाश कर रही थी.

बुधवार को सीवान में अचानक शूटर मोहम्मद कैफ ने पुलिस के पा जाकर खुद आत्मसर्मपण कर दिया. पुलिस ने कैफ को हिरासत में ले लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गौरतलब है कि शार्प शूटर मोहम्मद कैफ भागलपुर जेल शहाबुद्दीन को रिसीव करने आया था और उनके काफिले के साथ-साथ सीवान और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर भी गया था. तस्वीरों में कैफ को शहाबुद्दीन के ठीक पीछे देखा गया था. पुलिस इस कैफ की तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार था.

Advertisement

ताज्जुब की बात है कि शहाबुद्दीन की जमानत वाले जिन इस तरफ पुलिस का ध्यान ही नहीं गया था. जब तस्वीरें सामने आईं, तो पता चला कि ये तो वही आरोपी है, जिसे पुलिस पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में तलाश रही है.

सीवान के एसपी सौरभ कुमार शाह ने तस्वीरे दिखाने पर माना था कि वह शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की तस्वीरें थी, जो भागलपुर से सीवान तक शहाबुद्दीन के गांव तक काफिले के साथ-साथ गया था. यहां तक कि उसे रिहाई के अगले दिन भी प्रतापपुर में देखा गया था.

कैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले कई बार उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन जब वो सामने आया, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया सका था. लेकिन अचानक कैफ ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर सबको चौंका दिया है.

Advertisement
Advertisement