दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है. आफताब ने अब नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है. दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है. श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे.
पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है. आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था.
आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है. बता दें कि नार्को टेस्ट जबरन नहीं किया जा सकता. इसके लिए आरोपी की मंजूरी लेनी होती है. अब आफताब ने इसके लिए रजामंदी दे दी है. दिल्ली पुलिस अब नार्को टेस्ट के लिए रोहिणी FSL में अप्लाई करेगी. फिर वहां से नार्को टेस्ट के लिए टाइम लिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है. श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे. दिल्ली पुलिस आफताब को हिमाचल प्रदेश के Parvati Valley में लेकर जाएगी.
सुनवाई से पहले साकेत कोर्ट में कोर्टरूम के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई है. वहां वकीलों ने आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग की. कोर्ट में वकीलों ने 'श्रद्धा के हत्यारे को फांसी दो, फांसी दो..' के नारे लगाए.
आफताब की रिमांड पर फैसले थोड़ी देर में आएगा. इस बीच यह सामने आया है कि उसे कोर्ट नहीं लाया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी होगी. दिल्ली पुलिस ने ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की गुजारिश की थी. आफताब पर कुछ धार्मिक संगठनों के हमले की आशंका के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी पेशी को मंजूरी मिली. यह पेशी 4 बजे होगी.
केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हमने देश में बलात्कार, बच्चों की हत्या और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का प्रावधान किया है. हमने पॉक्सो एक्ट के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट और फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट का रोडमैप बनाया है. कोई भी अपराध हो, अपराधी कोई भी हो, कानून उससे सख्ती से निपटेगा. कोर्ट इस मामले में कार्रवाई करेगी. अदालतों को मजबूत करना सरकार का कर्तव्य है.
आफताब को थोड़ी देर में दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. आफताब अभी दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. जो आज खत्म हो रही है. पुलिस आफताब की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी.
दिल्ली पुलिस की एक टीम महरौली जंगल पहुंची है. जंगल में लगातार तीसरे दिन श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है. आफताब ने जो जगह बताई थी, पुलिस उसी के आसपास तलाश कर रही है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट से आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी. दूसरी ओर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन महरौली के जंगलों में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस के मुताबिक, आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, वह लगातार अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में नार्को टेस्ट काफी जरूरी है. उधर, श्रद्धा वॉल्कर के पिता का सैंपल लिया गया है, ताकि डीएनए जांच से पता चल सकें कि जंगल से अब तक मिले 13 टुकड़े श्रद्धा के शव के हैं या नहीं.
सूत्रों के मुताबिक, आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था. सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पुलिस से कहा कि उसके पास बिलकुल भी कैश नहीं था, मुंबई से उन्हें सामान भी लेकर आना था. सामान लेने कौन जाएगा? इस बात पर भी दोनों का झगड़ा हुआ था
28 साल के आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या का आरोप है. दोनों महरौली में एक फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आरोप है कि आफताब ने पहले गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की, इसके बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. इसमें उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रख दिया. आफताब रोज रात में शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर जंगल में फेंकने जाता था. ऐसा उसने करीब 20 दिन तक किया.