scorecardresearch
 

शीना केस: इंद्राणी के लिव-इन-पार्टनर सिद्धार्थ दास का मुंबई में डीएनए सैंपल लिया गया

इंद्राणी के लिव-इन-पार्टनर और शीना बोरा के पिता सिद्धार्थ दास मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. उनसे थाने में इंद्राणी और पीटर की मौजूदगी में पूछताछ की जाएगी. बुधवार को कोलकाता में उनके घर पर मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी. उनसे उनका लिखित बयान लिया था. शीना मर्डर केस में पुलिस ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है. एक-दो दिन में खुलासा हो सकता है.

Advertisement
X
शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)

इंद्राणी के लिव-इन-पार्टनर और शीना बोरा के पिता सिद्धार्थ दास का मुंबई में डीएनए सैंपल लिया गया है. इस समय वह खार पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं. उनसे थाने में इंद्राणी और पीटर की मौजूदगी में पूछताछ की जाएगी. बुधवार को कोलकाता में उनके घर पर मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी. उनसे उनका लिखित बयान लिया था.

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एसएन वनर्जी रोड से एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. वह एक सिक्युरिटी फर्म का हेड था. पिछले कई सालों से इंद्राणी मुखर्जी को जानता है. शीना मर्डर मिस्ट्री में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. पुलिस ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है. एक-दो दिन में खुलासा हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक, पीटर मुखर्जी से देर रात पूछताछ खत्म हो गई. उसके बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने पीटर से सवाल संपत्ति और हत्या की वजह से जुड़े सवाल पूछे. उनसे पूछा कि हत्या की वजह क्या हो सकती है. इस पर उन्होंने कहा कि वो हत्या की वजह समझ नहीं पा रहे हैं. किसी भी प्रॉपर्टी में शीना का शेयर नहीं था.

इससे पहले कोलकाता में मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ दास से पूछताछ की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि शीना और मिखाइल उसके ही बच्चे हैं. इंद्राणी से उसकी मुलाकात 1986 में शिलांग में हुई थी. दोनों लिव इन पार्टनर की तरह पूरे तीन साल तक रहे थे. उसके बाद 1987 में शीना और 1988 में मिखाइल का जन्म हुआ था.

बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी लॉक अप में बंद है. उसकी एक बेटी तो मां के प्यार के लिए तरसती रही. लेकिन दूसरी बेटी विधि से मिलने के लिए इंद्राणी तड़प रही है. विधि ब्रिटेन के ब्रिस्टल में एक संगीत कॉलेज में पियानो बजाना सीख रही है. उसे अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जाना है.

Advertisement
Advertisement