scorecardresearch
 

ये है ISIS के सरगना बगदादी का नया जिहादी जॉन

आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को जेजे नाम से खास मोहब्बत है. हालांकि इस मोहब्बत की वजह नफरत है. बगदादी के करीबियों का कहना है कि जब तक बगदादी के पास जेजे है उसे कोई डर नहीं होता. क्योंकि वो अपने इसी जेजे से दुनिया के सामने खुद की और अपने आतंकी संगठन की वो खौफनाक तस्वीर पेश करता और कराता है. इससे लोग उससे डरें. हालांकि कहते ये भी हैं कि जब-जब जेजे बगदादी से दूर होता है, वह घबरा जाता है.

Advertisement
X
जेजे. यानी बगदादी की दहशत का सबसे बड़ा चेहरा
जेजे. यानी बगदादी की दहशत का सबसे बड़ा चेहरा

Advertisement

आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को जेजे नाम से खास मोहब्बत है. हालांकि इस मोहब्बत की वजह नफरत है. बगदादी के करीबियों का कहना है कि जब तक बगदादी के पास जेजे है उसे कोई डर नहीं होता. क्योंकि वो अपने इसी जेजे से दुनिया के सामने खुद की और अपने आतंकी संगठन की वो खौफनाक तस्वीर पेश करता और कराता है. इससे लोग उससे डरें. हालांकि कहते ये भी हैं कि जब-जब जेजे बगदादी से दूर होता है, वह घबरा जाता है.

जेजे. यानी बगदादी का पैदा किया हुआ सबसे बड़ा आतंक. जेजे. यानी बगदादी की दहशत का सबसे बड़ा चेहरा. जेजे. यानी इराक और सीरिया में बेगुनाहों का सबसे खूंखार कातिल. जेजे. यानी बग़दादी के ज़ुल्म सितम की खूनी इबारत लिखने वाला सबसे बड़ा जल्लाद. वो जेजे ही है जिसने बगदादी को दुनियाभर में मोस्ट वॉन्टेड बना दिया. उसके दम पर बग़दादी पैदा करता है अपना ख़ौफ. आतंक के आका के इस कोडवर्ड को मोहम्मद हक कहते हैं. बग़दादी ने इसे JJ यानी जिहादी जॉन.

Advertisement

मोहम्मद एम्वाज़ी के मारे जाने के बाद सिद्धार्थ धर और अब मोहम्मद हक़ को जिहादी जॉन कहा जा रहा है. दुनियाभर की मीडिया की नज़रें फिलहाल अब इसी नए जेजे पर आकर टिक गई है. काला लिबास और हाथों में खंजर लिए बगदादी के इस नए जिहादी जॉन ने दहशत की इबारत लिखनी भी शुरू कर दी है. कैमरे के सामने भले आतंक के बोल बोलने की ज़िम्मेदारी इसके साथी को दी गई हो. मगर दहशत फैलाने का ज़िम्मा इसी का है. बगदादी को अपने इस नए जिहादी जॉन से बहुत उम्मीदें हैं.

माना जा रहा है कि इसके आने के बाद आंतक की खूनी पल्टन में मोहम्मद एम्वाज़ी की कमी दूर हो गई. तीन मिनट के वीडियो में बगदादी ने आतंक के इस नए नुमाइंदे को बहुत करीब से दिखाया है. शायद बगदादी दुनिया से ये कहना चाहता है कि देख लो हमें फिर से नया जिहादी जॉन मिल गया है. बगदादी के इस नए JJ को आतंक की दुनिया में जाइन्ट (Giant) कहा जा रहा है. जाइंट यानी राक्षस. नाम बहुत सोच समझ कर दिया गया है.

ईस्ट लंदन के बेथनल ग्रीन का रहने वाले मोहम्मद हक़ उर्फ जिहादी जॉन की तलाश एमआई-5 और एंटी टेरेरिस्ट पुलिस को 2014 से ही है. अंदेशा तो पहले से था मगर अब इस वीडियो के सामने आने के बाद ये खबर पक्की है कि मोहम्मद हक़ ही बगदादी का नया जेहादी जॉन है. साइपरस और इस्तांबुल से होते हुए मोहम्मद हक़ 2014 में सीरिया पहुंचा. पिछले दो सालों से ये बगदादी के इशारे पर दहशत फैला रहा है. अपने साथियों को भी बगदादी की खूनी सेना में शामिल होने की दावत देता है.

Advertisement

आईएसआईएस की तरफ से जासूसी के इल्ज़ाम में जिन पांच लोगों के सिर कलम किए जाने का ताज़ा वीडियो जारी हुआ. उसने मोहम्मद हक़ के इरादों को दुनिया के सामने साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 5 लोगों के सिर में गोली मारने के वीडियो में भी बगदादी के इस नए जेहादी जॉन को दिखाया जा चुका है. मगर तब उसके चेहरे पर नकाब था. बगदादी के इस नए जिहादी जॉन और इससे पहले के दो जिहादी जॉन में एक बात कॉमन है. वो ये कि इन तीनों का ताल्लुक ब्रिटेन से है.

Advertisement
Advertisement