scorecardresearch
 

क्या किसी जासूसी संस्था से जुड़े हैं गुरमती राम रहीम के तार?

धर्म की आड़ में पाखंड की सल्तनत चला रहे राम रहीम की असलियत तो कब की सामने आ गई. लेकिन अब राम रहीम को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो सबसे हट कर है. राम रहीम के डेरे की तलाशी में पुलिस को खुफ़िया कैमरे, पेन ड्राइव और सैकड़ों हार्ड डिस्क समेत कई ऐसी चीज़ें मिली हैं, जिनका इस्तेमाल आम तौर पर जासूसी के लिए होता है. तो क्या राम रहीम डेरे में आने वाले लोगों और वीवीआईपी लोगों की जासूसी करता था. क्या उनकी निगरानी की जाती थी. अगर ऐसा था तो क्यों?

Advertisement
X
पुलिस अब राम रहीम के डेरे से बरामद सामान की जांच कर रही है
पुलिस अब राम रहीम के डेरे से बरामद सामान की जांच कर रही है

Advertisement

धर्म की आड़ में पाखंड की सल्तनत चला रहे राम रहीम की असलियत तो कब की सामने आ गई. लेकिन अब राम रहीम को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो सबसे हट कर है. राम रहीम के डेरे की तलाशी में पुलिस को खुफ़िया कैमरे, पेन ड्राइव और सैकड़ों हार्ड डिस्क समेत कई ऐसी चीज़ें मिली हैं, जिनका इस्तेमाल आम तौर पर जासूसी के लिए होता है. तो क्या राम रहीम डेरे में आने वाले लोगों और वीवीआईपी लोगों की जासूसी करता था. क्या उनकी निगरानी की जाती थी. अगर ऐसा था तो क्यों?

सुना आपने बाबा क्या क्या कर लेते हैं. मगर जो बाबा राम रहीम ने बताया वो अधूरा है. हमसे पूरा सुनिए. बाबा सिर्फ गा नहीं लेते हैं. गवा भी लेते है. नाचते हैं तो नचा भी देते हैं. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर. डॉक्टर. मास्टर और प्रवचन देने के अलावा बाबा खिलाड़ी भी हैं. वो भी इतने बड़े खिलाड़ी की अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. बाबा के जिस नए खेल का खुलासा हम करने जा रहें है, उसके मुताबिक बाबा जेम्स बॉन्ड यानी जासूस भी हैं. वो भी छोटे मोटे नहीं. शरलकहोम्स. करमचंद और ब्योमेकश बख्शी से बड़े वाले जासूस हैं बाबा.

Advertisement

कोर्ट के आदेश के बाद राम रहीम के सिरसा डेरे की तलाशी में कई हैरान करने वाले राज़ बाहर आ रहे हैं. कोर्ट कमिश्नर की खुफिया रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है, और ये रिपोर्ट जो बता रही है वो राम रहीम के खिलाफ लगे अब तक के सबसे संगीन आरोपों का जिंदा सबूत है. कोर्ट कमिश्नर ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जो सेनेटाइजेशन रिपोर्ट सौंपी है उसके मुताबिक बाबा के डेरे से एक ओबी वैन, पांच स्पाई कैमरे, 68 हार्ड डिस्क बरामद हुई हैं.

जिसमें से 65 हार्ड डिस्क 2 ब्रीफकेस में छिपाई गईं थीं. इससे पहले भी डेरे से 65 हार्ड डिस्क बरामद हो चुकी हैं. आश्रम से अब तक कुल 133 हार्ड डिस्क बरामद हो चुकी हैं. इसके अलावा आश्रम से 11 पेन ड्राइव भी मिली हैं. इससे पहले भी आश्रम से 92 पेन ड्राइव मिल चुकी हैं. इस तरह से अब तक आश्रम से 103 पेन ड्राइव मिल चुकी हैं. आश्रम से 166 सीडी, 17 लैपटॉप और 9 कंप्यूटर बरामद हुए हैं. आश्रम से 29 मोबाइल फोन मिले हैं. इसमें से एक मोबाइल फोन को तोड़ने की कोशिश भी हुई थी.

कोर्ट कमिश्नर ए के एस पंवार ने डेरा सच्चा सौदा आश्रम से ये तमाम सामान जब्त किए हैं. मगर अब सेनेटाइजेशन रिपोर्ट में मिले हुए सामानों के आधार पर कयास लगने शुरु हो गए हैं कि बाबा की नीयत में कुछ न कुछ तो खोट था. वरना ओबी वैन, जिससे वीडियो को अपलिंक किया जाता है. और स्पाई कैमरे जिससे खुफिया वीडियो बनाए जाते हैं उनकी बाबा के आश्रम को ज़रूरत क्या थी.

Advertisement

खुफिया कैमरों, कंप्यूटर और सीडी पेन ड्राइव का ये जखीरा खुद को संत कहने वाले शख्स के ठिकाने से बरामद हो तो शक होना तो लाज़मी है. और अगर ये शख्स गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम हो तब तो पक्का मानिए कि डेरा के नाम पर कुछ और ही खेल चल रहा था. ये खेल क्या था. इसका राज फाश होने ही वाला है. बाबा को अपने राज फाश होने के डर इस कदर सता रहा है कि उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसके ये राज मीडिया की नजरों से दूर रखे जाएं.

बाबा के डेरे से बरामद हुए इन संदिग्ध सामानों के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राम रहीम जासूसी की गतिविधियों में लिप्त था? क्या राम रहीम के तार किसी जासूसी संस्था से जुड़े हैं? क्या राम रहीम देश की सुरक्षा खतरे में डालने वाला था? राम रहीम ने आश्रम में स्पाई कैमरे क्यों लगवाए थे? क्या हार्ड डिस्क में जासूसी या स्टिंग के वीडियो हैं? राम रहीम किसकी जासूसी करता था और क्यों?

लेकिन खुलासे बस इतने ही नहीं हैं. कई और बातें सामने आई हैं, जो चैंकाने वाली हैं मसलन, डेरे से मानव त्वचा वाले 17 जार बरामद हुए हैं. डेरे के अस्पताल से गर्भपात से संबंधित 6 फाइल बरामद हुई हैं. इन सब के अलावा डेरे से 7 डायरियां भी बरामद हुई हैं.

Advertisement

खुद को मैसेंजर ऑफ गॉड कहने वाले शख्स के डेरा अस्पताल के स्किन बैंक को जब लाइसेंस ही नहीं मिला था तो उसे डोनर कहां से मिले. अस्पताल से गर्भपात की 6 फाइलें मिलीं जो ये सवाल पूछ रही हैं कि आखिर संत के आश्रम में गर्भपात की नौबत क्यों आई? और उन सात डायरियों में किस किस का कच्चा चिट्ठा बंद है. अब आगे की जांच में इन्हीं सब सवालों के जवाब जांच एजेंसियों को तलाश करने हैं.

Advertisement
Advertisement