scorecardresearch
 

आपको हैरान कर देगा रेपिस्ट राम रहीम के डेरे का स्याह सच

दुनिया के सात अजूबे हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं. इन्हीं सात अजूबों ने बलात्कारी बाबा राम रहीम को भी कुछ इस कदर अपनी ओर खींचा था कि उसने अपने सिरसा के डेरे में ना सिर्फ़ सात अजूबों से मिलती-जुलती एक शानदार रिजॉर्ट बना डाली, बल्कि इसी रिजॉर्ट से ही अपने जरायम के कामों को अंजाम भी देता रहा. मगर अब, जब बाबा की पोल-पट्टी खुल रही है, इस रिज़ॉर्ट के राज़ भी एक-एक कर खुल कर सामने आ रहे हैं. रिजॉर्ट में मौजूद एक से बढ़ कर एक भोग-विलास की चीज़ें इशारा कर रही हैं कि इसे बनाया तो गया था धर्म-कर्म के नाम पर, लेकिन हक़ीक़त में इसका धर्म कर्म से कोई वास्ता नहीं था.

Advertisement
X
राम रहीम की गुफा और रिसोर्ट देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए
राम रहीम की गुफा और रिसोर्ट देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए

Advertisement

दुनिया के सात अजूबे हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं. इन्हीं सात अजूबों ने बलात्कारी बाबा राम रहीम को भी कुछ इस कदर अपनी ओर खींचा था कि उसने अपने सिरसा के डेरे में ना सिर्फ़ सात अजूबों से मिलती-जुलती एक शानदार रिजॉर्ट बना डाली, बल्कि इसी रिजॉर्ट से ही अपने जरायम के कामों को अंजाम भी देता रहा. मगर अब, जब बाबा की पोल-पट्टी खुल रही है, इस रिज़ॉर्ट के राज़ भी एक-एक कर खुल कर सामने आ रहे हैं. रिजॉर्ट में मौजूद एक से बढ़ कर एक भोग-विलास की चीज़ें इशारा कर रही हैं कि इसे बनाया तो गया था धर्म-कर्म के नाम पर, लेकिन हक़ीक़त में इसका धर्म कर्म से कोई वास्ता नहीं था.

शुक्र कीजिए कि पूरी दुनिया में सिर्फ 7 अजूबे हैं. अगर आठवां होता. तो ज़रूर वो भी डेरे में होता. वरना 43 बरस पहले शाह सतनाम सिंह ने तो अपनी गद्दी इस उम्मीद में 7 साल के गुरमीत राम रहीम को सौंपी थी कि वो लोगों में मोहब्बत का पैग़ाम पहुंचाएंगा. बस गुरमीत ने ही उस विरासत के गलत मायने निकाल लिए. वो तो फकीरी सिखा गया थे. मगर ये बाबा बनकर ही लोगों को फकीर बनाता चला गया. उन्होंने तो सोचा था कि ये आस्था की ताकत से लोगों को जीने का सलीका सिखाएगा लेकिन ये तो जीवन की ज्य़ोति ही बुझाता चला गया.

Advertisement

अभी दो साध्वी के बलात्कार केस में जेल पहुंचे बाबा ठीक से एडजेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं कि उन पर नए नए इलजामों की झ़ड़ी लगनी शुरू हो गई है. अब तक बाबा और उनकी आर्मी से डर कर खामोश रहने वाले अब बाबा के खिलाफ खुल कर सामने आने लगे हैं. साध्वी रेप केस में सीबीआई के गवाह और गुरूमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने हैरान करने वाला दावा किया है. बाबा के ड्राइवर का दावा है कि सिरसा के डेरे में राम रहीम के इशारे पर कई हत्याएं की गईं. कई लाशों को डेरे के अंदर ही जला दिया गया और कई को ज़मीन में गाड़ दिया गया.

बाबा का पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह उसके खिलाफ चल रहे ज़्यादातर केस में अहम गवाह है. साध्वी से रेप के मामले में भी बाबा को सज़ा होने में इसकी गवाही अहम रही. खट्टा सिंह 1995 से 2004 तक डेराप्रमुख का ड्राइवर और डेरे की मैनेजमेंट कमिटी का मेंबर रहा. जब उसने डेरे में हो रहे गोरखधंधे पर एतराज़ किया तो उसे डेरे से निकलने के लिए मजबूर कर दिया गया. खट्टा सिंह के मुताबिक गुरमीत राम रहीम जिनकी हत्या कराता था. उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ा रहता था. फिर उनके शव को जला दिया जाता था. ऐसा करके वो लोगों को ये संदेश देना चाहता था कि जो लोग अपने गुरू को याद करते हैं वो स्वर्गलोक को जाते हैं. दाह संस्कार के बाद लाश की हड्डियों को डेरा के अंदर ही बाग में दबा दिया जाता था.

Advertisement

9 साल तक राम रहीम के ड्राइवर रहे सीबीआई के गवाह खट्टा सिंह का दावा है कि सिरसा डेरे में राम रहीम के इशारे पर कई हत्याएं की गईं. खट्टा ने दावा किया है कि अगर डेरे की ज़मीन की खुदाई की जाए तो पुलिस के हाथ यहां हुई हत्याओं के कई अहम सुराग लग सकते हैं. ग्लैमर और रंगीनियत में अपनी काली करतूतें छिपाने वाले इस बलात्कारी बाबा ने अय्याशियों के कई ठिकाने बनाए थे. सिरसा में बना राम रहीम का रिज़ॉर्ट उसकी अय्याशी का बड़ा अड्डा था.

इस रिजॉर्ट का रास्ता भी एक गुफा के रूप में ही था. गुफा रंगीन पत्थरों से बनाई गई थी. इसके बाद एक आलीशान एलीफैंट हाउस इस रिजॉर्ट में बना है. राम रहीम के अय्याशी के इस अड्डे में विसालिता की ऐसी-ऐसी तस्वीरें हैं. जो देखकर ही किसी समर्थक. किसी भक्त को पहले ही समझ आ जाना चाहिए था कि ये दुनिया से वैराग का पाठ पढ़ाने वाला बाबा असल में क्या है. यहां एफिल टॉवर की आकृति का एक विला है तो ताजमहल जैसा भी एक विला है. रिजॉर्ट में पूरा डिज्नीलैंड बना रखा था इस अय्याश बाबा ने. राम रहीम के अय्याशी के इस आलीशान अड्डे में ऐसे 16 विला और 58 कमरे हैं. जहां राम-रहीम रास लीला करता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement