scorecardresearch
 

पुलिस का दावाः हनीप्रीत ने रची थी हिंसा की साजिश!

गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रेप के मामले में पंचकुला कोर्ट का फैसला आने से हफ्ता भर पहले यानी बीती 25 अगस्त को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में जबरदस्त हलचल थी. राम रहीम और उसके बेहद खास समर्थक बुरी तरह उलझन में थे. बलात्कार के इल्जाम से बरी हो जाने की उम्मीद भी थी, तो जेल जाने का खौफ भी. इस उलझन के दौरान 17 अगस्त को सिरसा के डेरे के अंदर एक मीटिंग बुलाई गई. ये मीटिंग किसी और ने नहीं बल्कि हनीप्रीत ने बुलाई थी. इसी मीटिंग में तैयार किया गया 25 अगस्त की साजिश की ब्लू प्रिंट.

Advertisement
X
कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है
कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है

Advertisement

गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रेप के मामले में पंचकुला कोर्ट का फैसला आने से हफ्ता भर पहले यानी बीती 25 अगस्त को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में जबरदस्त हलचल थी. राम रहीम और उसके बेहद खास समर्थक बुरी तरह उलझन में थे. बलात्कार के इल्जाम से बरी हो जाने की उम्मीद भी थी, तो जेल जाने का खौफ भी. इस उलझन के दौरान 17 अगस्त को सिरसा के डेरे के अंदर एक मीटिंग बुलाई गई. ये मीटिंग किसी और ने नहीं बल्कि हनीप्रीत ने बुलाई थी. इसी मीटिंग में तैयार किया गया 25 अगस्त की साजिश की ब्लू प्रिंट.

17 अगस्त 2017, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा

15 साल से रुके हुए उस फैसले की घड़ी अब बेहद करीब थी. एक हफ्ते बाद यानी 25 अगस्त को पंचकुला कोर्ट में बाबा राम रहीम को खुद हाजिर होकर फैसला सुनना था. फैसला कुछ भी आ सकता था. लिहाज़ा उसी फैसले के मद्देनजर सिरसा के डेरे में एक अहम मीटिंग बुलाई जाती है. मीटिंग की अगुआई कोई और नहीं बल्कि हनीप्रीत कर रही थी.

Advertisement

बाबा राम रहीम के खिलाफ फैसला आने की सूरत में डेरा का क्या कदम होगा इसे लेकर पहली बार इसी मीटिंग में ब्लू प्रिंट तैय़ार की गई. आदेश साफ था. अगर बाबा को जेल जाने की नौबत आई तो ऐसे हालात पैदा कर दो कि वो जेल तक पहुंच ही ना पाएं. इसके लिए भक्तों की आड़ में हिंसा का नंगा नाच भी करना पड़े तो पीछे मत हटो. हनीप्रीत ने इस काम के लिए बाकायदा पांच करोड़ रुपए का बजट बनाया और उसे कुर्बानी ब्रिगेड के जरिए बांटने का हुक्म दिया.

ये कहानी हमारी नहीं है. बल्कि ये कहानी हरियाणा पुलिस की है. हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की पुलिस हिरासत मांगने के लिए अदालत में जो तर्क और सबूत रखे उनमें से एक ये कहानी भी थी. इस कहानी के जरिए पुलिस अदालत को ये बताना चाह रही थी कि 25 अगस्त को बाबा के गुनहगार साबित होते ही जो हिंसा हुई थी उसकी मास्टरमाइंड कोई नहीं बल्कि हनीप्रीत थी.

पुलिस ने अदालत में कहा कि 25 अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत ही थी. हनीप्रीत की अगुवाई में 17 अगस्त को डेरे में हुई एक बैठक में इसकी साज़िश रची गई. हनीप्रीत के कहने पर ही पंचकूला में डेरा समर्थकों को हिंसा भड़काने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए. और तो और कुछ पत्रकारों ने 25 अगस्त को पंचकूला में हनीप्रीत के साथियों को हिंसा भड़काने के लिए लोगों को उकसाते हुए देखा था.

Advertisement

पुलिस यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसने अदालत में ये भी कहा कि वो हनीप्रीत से अब तक उसके छिपने के ठिकाने और उसकी मददगारों का भी पता लगाना चाहती है. हनीप्रीत के साथी आदित्य और पवन इंसा जैसे लोगों को भी उसे गिरफ्तार करना है. साथ ही उसके लिए हनीप्रीत के मोबाइल फ़ोन भी बरामद करना बेहद ज़रूरी है, ताकि राम रहीम, हनी और डेरे से जुड़े बाकी के राज़ का पता लगाया जा सके. ऐसे में उसे हनीप्रीत का 14 दिनों का रिमांड चाहिए.

हालांकि पुलिस की इन दलीलों को हनीप्रीत के वकीलों ने हवा में उड़ा दिया. उनका कहना था कि जब 25 अगस्त के दिन हनीप्रीत लगातार राम रहीम के साथ अदालत में थी और पुलिस की निगाहों के सामने थी. और तो और पुलिस ने हनीप्रीत के मोबाइल फ़ोन तक अपने पास रख लिए थे, तो फिर हनीप्रीत ने भला डेरे के समर्थकों को कब और कैसे भड़काया? हनीप्रीत के वकीलों ने देशद्रोह और दंगा भड़काने के आरोपों को ही ग़लत करार दिया.

इस बीच कोर्ट ने हनीप्रीत से भी अपना पक्ष रखने को कहा, तो हनीप्रीत खुद को बेकुसूर बताते हुए फिर से रो पड़ी. लेकिन अदालत ने उसे 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस ने दंगा भड़काने की एक और थ्योरी पहले ही सामने रखी थी, जिसमें ये बताया गया था कि साज़िश के मुताबिक फैसले के दिन राम रहीम दो रंग के सूटकेस लेकर कोर्ट आया था, जिसमें लाल रंग का सूटकेस साथ ले जाने पर दंगा करने का इशारा होना था.

राम रहीम और हनीप्रीत ने ऐसा ही किया और दंगा भड़क गया. अब किसके आरोप में दम है और किसके बचाव में दम नहीं है. ये पूरी तरह तो बाद में ही साफ़ हो सकेगा, लेकिन फिलहाल हनी के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल भरे ज़रूर हैं.

Advertisement
Advertisement