कहते हैं कि इंसानी दिमाग से खतरनाक कोई चीज है ही नहीं. लूट, चोरी, डाका, धोखे, फरेब के आपने अब तक न जाने कितने किस्से सुने होंगे, देखे होंगे. पर इंसानी दिमाग के फितूर की जो कहानी हम आपके लिए लाए हैं, उसे देख और सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
सोना गिरवी रखवाकर पैसे देने वाली एक मशहूर कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े पांच करोड़ रुपये कैसे लुट जाते हैं, आप यह जान सकेंगे. इसे देखकर आपको फिल्म 'स्पेशल 26' याद न आ जाए, तो कहिएगा...
1 अक्टूबर, 2013 को दोपहर 2 बजे नासिक का मणप्पुरम गोल्ड लोन का दफ़्तर. इस वक़्त दफ़्तर में सब कुछ नॉर्मल है, बिल्कुल किसी आम दिन की तरह. लोग अपनी-अपनी जगह बैठे काम कर रहे हैं. तभी अचानक कुछ पुलिसवाले एक नक़ाबपोश मुल्ज़िम को लेकर दफ्तर में दाखिल होते हैं.
पुलिस को देखते ही दफ़्तर के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी पीछे हट जाता है. अब सभी के सभी पुलिसवाले मुल्ज़िम को लेकर दफ़्तर के अंदर दाखिल हो चुके हैं. वो आते ही ऐलान करते हैं कि उन्हें ये ख़बर मिली है कि इस शातिर मुल्ज़िम का यहां इस दफ्तर में आना-जाना है. लिहाज़ा, यहां काम करनेवाले सभी लोगों से उसकी शिनाख्त करवानी बेहद ज़रूरी है. पुलिसवालों का हुक्म मिलते ही यहां काम करने वाले तमाम लोग काउंटर से बाहर दफ़्तर के सामने वाले हिस्से में आ जाते हैं.
इसी बीच एहतियात से काम लेते हुए वो दफ्तर के सिक्योरिटी गार्ड से भी अंदर आकर दफ़्तर का शटर फ़ौरन बंद कर लेने को कहते हैं. पुलिसवालों का हुक्म मानकर वो ठीक वैसा ही करता है, जैसा उससे कहा जाता है. तब तक पुलिसवाले उस नकाबपोश मुल्ज़िम को गेट के पास ही एक कोने पर बिठाए रखते हैं. अब पुलिसवाले मुल्ज़िम की पहचान के लिए उसके चेहरे से नक़ाब हटाते हैं. और बस, यहीं कुछ ऐसा होता है कि यहां मौजूद तमाम लोगों के होश उड़ जाते हैं.
चेहरे से नक़ाब हटते ही मुल्ज़िम अपनी जगह पर खड़ा हो जाता है और अपनी कमर से पिस्टल निकाल लेता है. फिर इससे पहले कि गोल्ड लोन के दफ़्तर में काम करने वाले लोग कुछ समझ पाते, वो उनकी तरफ पिस्टल तानकर उन्हें अपनी-अपनी जगह पर बैठ जाने का हुक्म सुनाता है. जो लोग गन देख कर थोड़ा पीछे हटने की कोशिश करते हैं, उन्हें इस मुल्ज़िम के साथ आए पुलिसवाले दबोचकर एक जगह पर बिठा देते हैं और फिर इसके बाद वही होता है, जिसकी उम्मीद की जा सकती है...क्योंकि अब ये साफ हो गया था कि पुलिस नकली है.
क्रिमिनल और पुलिस के भेष में आए बदमाश दफ़्तर के मैनेजर से सबसे पहले हथियारों की नोंक पर लॉकर की चाबी लेते हैं और फिर वहां रखे तमाम रुपये और ज़ेवर निकाल लेते हैं. कैश और जेवर की कुल कीमत करीब पांच करोड़ थी.
नकली सीबीआई अफ़सरों पर बनी अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज़ पर हुई इस लूट की वारदात को यहां काम करनेवाले तमाम मुलाज़िमों के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड भी तमाशबीन बना देखता रहता है. ये बदमाश न सिर्फ़ दफ्तर के टेलीफ़ोन के तमाम तार काट देते हैं, बल्कि सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. और तो और, वो जाते-जाते तमाम लोगों के मोबाइल फ़ोन लेकर दफ्तर का शटर बाहर से बंद कर ताला लगा कर जाते हैं.
शाम तकरीबन छह बजे दफ्तर के बाहर से गुज़र रहे एक शख्स को जब दफ्तर के बहुत जल्दी बंद हो जाने पर शक होता है, तो पहले तो वो शटर के बाहर से अंदर का हाल समझने की कोशिश करता है, फिर शक होने पर पुलिस को फ़ोन करता है. पुलिस वारदात के तकरीबन चार घंटे बाद ख़बर मिलने पर मौके पर पहुंचती है और दफ्तर में कैद तमाम लोगों को आज़ाद करवाती है.
बाद में तफ्तीश चलती रहती है. करीब तीन महीने गुज़र जाते हैं. पुलिस भी उम्मीद छोड़ चुकी होती है. पर तभी कुछ ऐसा होता है कि जितने ड्रामाई अंदाज़ में ये लूट हुई थी, उतने ही ड्रामाई अंदाज़ में इस मामले का खुलासा हो जाता है.
ठाणे में सड़क के किनारे ड्यूटी कर रहे एक पुलिसवाले ने अचानक एक अजीब मंज़र देखा. सड़क से गुज़रती एक तेज़ रफ़्तार कार से अचानक एक शख्स ने छलांग लगा दी और वह बेतहाशा भागने लगा. यह देखकर पुलिसवाले के भी कान खड़े हो गए और उसने फ़ौरन उस शख्स का पीछा करना शुरू कर दिया. थोड़ी कोशिश के बाद अब वो पुलिस के शिकंजे में था और कार में सवार बाकी लोग भाग चुके थे.
लेकिन इसके बाद जब कार से कूदे शख्स से पूछताछ शुरू हुई, तो उसने जो खुलासा किया, उसने सुन कर पुलिसवाले भी चौंक उठे. इस शख्स ने बताया कि 1 अक्टूबर, 2013 को मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ़्तर में जो 5 करोड़ की लूट हुई थी, उसे उसने और उसके साथियों ने ही अंजाम दिया था. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उसके गिरोह में ही दरार पड़ गई.
पुलिस के कब्ज़े में आए बदमाश ने बताया कि लूटपाट की वारदात के बाद रुपये-पैसों का बंटवारा भी हो गया, लेकिन कुछ बातों को लेकर गैंग के बाकी बदमाशों को उस पर शक हो गया. उन्हें लगने लगा कि कहीं वो इस वारदात का भेद ज़माने के सामने न खोल दे. बस इसी डर से उसके साथियों ने उसे मौत के घाट उतारने की साज़िश रचनी शुरू कर दी. इसके बाद जब गैंग के बाकी बदमाश उसे पकड़कर जान से मारने के इरादे से अपने किसी ठिकाने पर ले जा रहे थे, वो अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूद गया था.
बहरहाल, इस शख्स का यह खुलासा जितना चौंकाने वाला था, पुलिस के लिए उतना ही राहत भरा, क्योंकि उसके गाड़ी से कूदने भर से न सिर्फ़ तीन महीने पहले हुई लूट की वारदात का अपने-आप खुलासा हो गया, बल्कि क़त्ल की एक वारदात भी टल गई. बाद में इस गिरोह के बाकी बदमाश भी गिरफ्तार कर लिए गए.