scorecardresearch
 

दीप्ति केस: मेट्रो से शुरू हुई मोहब्बत, शाहरुख की फिल्म देखकर रची अपहरण की साजिश

दीप्ति सरना अपहरण मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दीप्ति के अपहरण की साजिश पूरी तरह फिल्मी अंदाज में रची गई थी.

Advertisement
X

Advertisement

स्नैपडील कर्मचारी दीप्ति सरना अपहरण मामले के मुख्य आरोपी ने पूछताछ के दौरान जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है. आरोपी ने बताया कि अपहरण की साजिश अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डर' से प्रेरित थी.

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दीप्ति के अपहरण की साजिश पूरी तरह फिल्मी अंदाज में रची गई थी. हरियाणा के रहने वाले मुख्य आरोपी देवेंद्र ने पहली बार दीप्ति को मेट्रो में सफर के दौरान देखा था, बस वहीं से उसे एकतरफा इश्क का नशा चढ़ गया.

काफी समय तक किया पीछा
देवेंद्र ने लंबे समय तक दीप्ति का पीछा किया और उसके आने-जाने के समय पर भी नजर रखनी शुरू कर दी. जब वह दीप्ति को आकर्षित करने में नाकाम रहा तो उसने उसके अपहरण की साजिश रच डाली. देवेंद्र ने बताया कि उसने 'डर' फिल्म की तर्ज पर वारदात को अंजाम देने की ठानी. फिल्म में शाहरुख खान को अभिनेत्री से एकतरफा प्यार हो जाता है, और वह उसे किडनैप करने की साजिश रचता है. देवेंद्र ने भी वही प्लान फॉलो किया.

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, पहले से है 10 हजार का इनाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक हार्डकोर क्रिमिनल है और उस पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. उसने अपने चार दोस्तों को भी प्लान में शामिल कर लिया. हालांकि वह उनको इस अंधेरे में रखने में कामयाब रहा कि वे दीप्ति का अपहरण करने जा रहे हैं. पुलिस मे वारदात में इस्तेमाल एक आई10 कार और दो ऑटो भी बरामद करके सीज कर दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र मनोरोगी (साइकोपैथ) है. वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. वह एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी है.

बीते बुधवार को हुआ था अपहरण
दीप्ति को बीते बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से चार लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह ऑटो से अपने घर जा रही थी. उसके पिता नरेंद्र शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. और फिर 36 घंटे बाद दीप्ति सही सलामत अपने घर वापस लौट आई थी. वह पानीपत में थी. दीप्ति ने पुलिस और परिवार को बताया था कि उसे किडनैपर्स ने खुद ही छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement