दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. भारती को सरेंडर करने के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने अदालत से भारती के रिमांड की अपील की थी. जिसे मानते हुए कोर्ट ने सोमनाथ को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब उनकी जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि घरेलू हिंसा के केस में फरार चल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने सोमवार की रात द्वारका थाने में सरेंडर कर दिया था. अपने हाथ में भारतीय संविधान की किताब लेकर थाने पहुंचे सोमनाथ ने कहा था कि मैं कानून से नहीं भाग रहा था. हर नागरिक के पास अपने बचाव का कानूनी अधिकार है. मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सरेंडर किया है.
सरेंडर के बाद सोमनाथ को लेकर दिल्ली पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले गई. उसके बाद पूछताछ के लिए उनको किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी लीगल टीम ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज ही सरेंडर कर देंगे.