scorecardresearch
 

साउथ दिल्ली के उभरते गैंगस्टर की ऐसे की गई हत्या

रविवार को तकरीबन 32 साल के एक नौजवान को आधे दर्जन गोलियों से छलनी कर मार दिया गया. अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया. यह शख्स साउथ दिल्ली का उभरता गैंगस्टर राजू राव था.

Advertisement
X
गैंगस्टर राजू राव की हत्या
गैंगस्टर राजू राव की हत्या

रविवार को तकरीबन 32 साल के एक नौजवान को आधे दर्जन गोलियों से छलनी कर मार दिया गया. अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया. यह शख्स साउथ दिल्ली का उभरता गैंगस्टर राजू राव था.

Advertisement

गंगवाल गैंग का सरगना राजू राव
कुख्यात रवि गंगवाल गैंग का सरगना राजू राव, गंगवाल के जेल जाने के बाद संगम विहार और नेब सराय के इलाके में उसकी जुर्म की हुकूमत संभाल रहा था. गोलियों से छलनी होकर मारे गए गैंगस्टर राजू राव के एक साथी ने पुलिस को बताया कि एक स्कॉर्पियो में आए हमलावरों ने राजू को तब अपनी गोलियों का निशाना बनाया, जब वो कुछ और साथियों के साथ सादिक नगर क्रॉसिंग पर खड़े हो कर पीछे छूट गए दोस्तों का इंतजार कर रहा था.

कर रहा था दोस्तों का इंतजार
प्रॉपर्टी के कारोबार में तेजी से पैर जमा रहा राजू इस रोज किसी से 6 लाख रुपए की पेमेंट लेकर अपने पांच दोस्तों के साथ तीन अलग-अलग बाइक से लौट रहा था. रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार उसके दो दोस्तों को रुकना पड़ा. राजू अपने बाकी साथियों के साथ इन्हीं दो दोस्तों का इंतजार करने लगा.

Advertisement

नकाबपोश हमलावरों ने की फायरिंग
एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने अचानक की राजू की बाइक में टक्कर मारी और उसके गिरते ही स्कॉर्पियों से उतरे नकाबपोश हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अकेले उसके सिर में ही तकरीबन 3 गोलियां लगी थीं.

Advertisement
Advertisement