दिल्ली पुलिस ने दक्षिण भारत की एक मशहूर हीरोइन को दिल्ली के एक फार्महाउस से गिऱफ्तार किया है. दरअसल इस हीरोइन को चेन्नई पुलिस ढूंढ रही थी औऱ उसी से बचने के लिए वो दिल्ली में अपने दोस्त के साथ एक फार्महाउस में छुपी थी. मगर हीरोइऩ की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गईं, जब उसी फॉर्महाउस से दुनिया की सबसे महंगी और आलीशान कारों का जखीरा बरामद हुआ.
दरअसल गिरफ्त में आई दक्षिण की जानी-मानी हीरोइन जल्द ही हिंदी फिल्मों में भी दिखने जा रही है. दिल्ली के एक फार्महाउस से बरामद दुनिया की सबसे महंगी कारें करोड़ और करोड़ों की हैं.
दिल्ली में किसी एक छत, फार्महाउस, घर या कोठी में एक साथ इतनी बड़ी तादाद में इतनी महंगी गाड़ियां शायद ही किसी ने रखी हो. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन शौकीन या रईस है, जिसे इतनी महंगी कारों का शौक है?
हीरोइन का नाम है लीना मारिया पॉल, उम्र है 25 साल. लीना मलयालम और तमिल की कई बड़े बैनरों की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दक्षिण में उसके चाहने वालों की एक बड़ी तादाद है. दक्षिण में हिट होने के बाद लीना हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाने निकली. बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन कंपनी की एक आने वाली हिंदी फ़िल्म मद्रास कैफे में वो दिखाई भी देने वाली है.
लेकिन फिल्मी पर्दे के बाहर लीना कुछ ऐसा कर बैठी कि आज शर्मिंदगी की वजह से उसे अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा है. दरअसल लीना को दिल्ली पुलिस और चेन्नई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने धोखाधड़ी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किया है. लीना के साथ दिल्ली पुलिस ने उसके चार सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन सभी को दिल्ली के फतेहपुर बेरी के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लीना के खिलाफ़ चेन्नई में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. दरअसल कैनरा बैंक ने लीना के खिलाफ 19 करोड़ की जालसाजी का एक मामला दर्ज कराया हुआ है. लीना उसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए भागकर दिल्ली आ गई थी. लीना अपने लिव-इन पार्टनर बालाजी उर्फ़ चंद्रखेशर के साथ पिछले कुछ दिनों से इसी फार्महाउस में छिपकर रह रही थी. उधर चेन्नई पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस फार्महाउस पर छापा मारकर लीना और उसके चार सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया.
छापे के दौरान जब पुलिस टीम फार्महाउस के अंदर घुसी, तो अंदर खड़ी 9 लग्ज़री गाड़ियां देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. फार्महाउस के अंदर रॉल्स रॉयस, हमर, ऑस्टिन मार्टिन, जी.टी.आर., लैंड रोवर, ऑडी, बी.एम.डब्ल्यू जैसी गाड़ियां खड़ी थी.
छापे के दौरान लीना का लिव-इन पार्टनर बाली पुलिस से बचकर भाग निकला. सूत्रों के मुताबिक बालाजी ने खुद को आईएएस अफसर बताकर एक बड़े लेवल के प्रोजेक्ट के नाम पर चेन्नई के कैनरा बैंक में करोड़ों का लोन लिया. इस काम में लीना उसकी मदद कर रही थी. लेकिन जब लोन लौटाने का वक्त आया, तो दोनों चेन्नई छोड़कर भाग निकले.
लीना बीडीएस यानी दांतों के डॉक्टर बनने की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. उसने स्कूल की पढ़ाई दुबई से की है. लीना का परिवार दुबई में रहता है और वो पिछले दो साल से मॉडलिंग और फ़िल्मों में काम कर रही है.
अब पुलिस फिलहाल इन गाड़ियों का सच खंगाल रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी महंगी कारें एक छत के नीचे कहां से आईं और इनका असली मालिक कौन है?
वैसे कुछ गाड़ी पर लाल बत्ती और राज्यसभा का स्टिकर भी लगा हुआ है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं लाल बत्ती और स्टिकर का मिसयूज तो नहीं हो रहा था? या फिर वो गाड़ी सचमुच किसी सांसद की है?