scorecardresearch
 

सेक्स स्कैंडल में घिरे नित्यानंद बने महामंडलेश्वर

सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी रहे दक्षिण भारत के स्वामी नित्यानंद को महानिर्वाणी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बना दिया है. नित्यानंद को इस पदवी दिए जाने के साथ ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
X
स्वामी नित्यानंद
स्वामी नित्यानंद

सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी रहे दक्षिण भारत के स्वामी नित्यानंद को महानिर्वाणी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बना दिया है. नित्यानंद को इस पदवी दिए जाने के साथ ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement

दरअसल अखाड़ो में महामंडलेश्वर की पदवी बहुत ही बड़ी और पवित्र मानी जाती है. इस पद पर नियुक्ति के लिए सातों अखाड़ो के प्रतिनिधियों की सहमति जरूरी होती है. इसके अलावा निर्वाणी अखाड़े के सभी मंडलेश्वर भी अपना अनुमोदन करते हैं. जिसके बाद निर्वाणी अखाड़े के पीठाधीश्वर इस किसी भी संत को इस पदवी से नवाजते हैं.

सवाल सबसे बड़ा यही है कि जिस व्यक्ति पर कोर्ट में सेक्स स्कैंडल का मामला चल रहा हो उसे महामंडलेश्वर बनाना कितना उचित है.

कौन हैं स्वामी नित्यानंद?

स्वामी नित्यानंद को दक्षिण भारत का पहुंचा हुआ संत माना जाता था. लेकिन एक विवादित वीडियो के सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. स्वामी नित्यानंद का जन्म पहली जनवरी 1978 को तमिलनाड़ु के थिरुनामलाई में हुआ था. नित्यानंद काफी छोटी उम्र में ही सन्यासी हो गए थे, बाद में उन्होने अपनी एक संस्था बनाई जिसका नाम ध्यानपीतम है. उनकी संस्था योग, तंत्र, अध्यात्म का प्रचार की बात करती है. नित्यानंद का दावा है कि वो ध्यान के जरिए बड़े से बड़े रोगों का इलाज कर सकते हैं. उनकी संस्था मुख्य कार्यालय बैंगलोर में हैं. नित्यानंद स्वामी का थिरुनामलाई में भी बहुत बड़ा आश्रम है.

Advertisement
Advertisement