जेएनयू कांड में देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद और उसके साथी अनिर्बान भट्टाचार्य ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आधी रात को जेएनयू के गेट नंबर 4 से एक किलोमीटर दूरी तक इन दोनों के साथ यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड रहे. उसके बाद पुलिस ने उमर खालिद और अनिर्बान को अपनी गिरफ्त में ले लिया. अब एक सस्पेंस तो खत्म हुआ, लेकिन दूसरा यहीं से शुरु होता है.
दूसरा सस्पेंस उमर खालिद और उसके साथी अनिर्बान भट्टाचार्य के सरेंडर के साथ शुरु होता है. कई दिनों तक जेएनयू कैंपस के बाहर पुलिस के डंटे रहने के बाद अभी उमर और अनिर्बान ने सरेंडर किया है, जबकि देशद्रोह के तीन आरोपी ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने कोई गुनाह किया है. पुलिस की गिरफ्त में अब देशद्रोह के तीन आरोपी हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है.
सबसे पहले कन्हैया की जमानत याचिका की तारीख 29 फऱवरी तक बढ़वाई गई. पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी. इसमें कन्हैया की अर्जी का विरोध करते हुए, उसको फिर से रिमांड पर लेने की बात की गई. इस स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि कन्हैया का उमर खालिद और दूसरे आरोपियों से आमना-सामना कराना है. यदि उसको जमानत दी गई तो देशभर के छात्रों में गलत संदेश जाएगा.
साजिश की कड़ियां जोड़ना चाहती है पुलिस
पुलिस ने कहा है कि वो जोएनयू कांड में साजिश की सारी कड़ियां जोड़ना चाहती है. इस रिपोर्ट में 30 नारे भी लिखे हैं. रिपोर्ट में जेएनयू की हाई पावर कमेटी के एक्शन का जिक्र किया गया है. हाई पावर कमेटी 8 छात्रों को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर चुकी है. इनमें उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार, रामा नागा, अनंत प्रकाश नारायण, कन्हैया, ऐशवर्या और श्वेता राज शामिल हैं.
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
जेएनयू में बाहरी लोगों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सख्त है. पुलिस भी इन्हें खोज रही है. इस तरह से उमर खालिद भी वीडियो में दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से 5 घंटे तक पूछताछ की और कई अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश भी की है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दोनों से 20 सवालों पूछे हैं.
आरोपियों से पुलिस ने पूछे ये सवाल
1- जेएनयू में क्या आपने इवेंट की परमिशन ली थी?
2- क्या बोलकर परमिशन ली गई थी?
3- क्या प्रशासन ने आपको कार्यक्रम रद्द करने के लिये कहा था?
4- 9 फरवरी का कार्यक्रम कितने बजे शुरू हुआ था?
5- इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर की टीम में कौन-कौन थे. इनका क्या रोल था?
6- क्या जेएनयू के इस कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगे थे?
7- कौन-कौन लोग थे जो देश विरोधी नारे लगा रहे थे?
8- क्या कन्हैया आपके साथ मौजूद था. उसने भी क्या देश विरोधी नारे लगाए थे?
9- यदि देश विरोधी नारे नहीं लगे तो कौन से नारे लगाए गए थे?
10- क्या इस प्रोग्राम में बाहर से भी लोग आए थे. उन्हें किसने बुलाया था?
11- क्या देश विरोधी नारे लगाने के लिये किसी ने कहा था? यदि हां, तो वो कौन लोग थे?
12- इतने दिन आप कहां पर रुके हुए थे? किसने आपकी मदद की थी?
13- क्या फरारी के दौरान आप लोग एक दूसरे के संपर्क में थे?
14- आपको फंड किसने किया था?
15- जब आप फरार थे तब पैसों की मदद किसने की?
16- इस इवेंट में उस वक्त और कौन-कौन लोग मौजूद थे?
17- क्या इससे पहले भी जेएनयू में इस तरह के प्रोग्राम किए गए थे?
18- यदि परमिशन नहीं मिली तो फिर क्यों प्रोग्राम किया गया?
19- यदि आपको पता था की पुलिस तलाश कर रही है तो आपने सरेंडर क्यों नहीं किया?
20- क्या आपको सरेंडर करने से किसी ने मना किया था?