scorecardresearch
 

वारदात: प्‍यार, इश्‍क और मौत की साजिश

मुंबई की एक एक्ट्रेस एक दिन स्टेज शो के लिए निकलती है, लेकिन वह ना तो स्टेज तक पहुंचती है और ना ही घर वापस लौटती है. एक एक्‍ट्रेस की दिन-दहाड़े बीच सड़क से कार समेत गायब हो जाने की ये पहेली सभी को उलझा देती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.

Advertisement
X
44 की हीरोइन और 28 का हीरो
44 की हीरोइन और 28 का हीरो

मुंबई की एक एक्ट्रेस एक दिन स्टेज शो के लिए निकलती है, लेकिन वह ना तो स्टेज तक पहुंचती है और ना ही घर वापस लौटती है. एक एक्‍ट्रेस की दिन-दहाड़े बीच सड़क से कार समेत गायब हो जाने की ये पहेली सभी को उलझा देती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि हर कोई हैरान रह जाता है.

Advertisement

'गदर' और 'तेरी कसम' जैसी फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली एक्‍ट्रेस अलका पुणेवार (44) जब एक दिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई तो घरवालों के साथ-साथ तमाम चाहनेवालों का भी दिल बैठ गया. दो दिन गुजरने के बाद भी उसका कोई पता नहीं था.

नौ सौ फीट गहरे खाई में मिली एक कार
दूसरी ओर पुलिस को मुंबई-पुणे ओल्ड हाई-वे के पास करीब नौ सौ फीट गहरे खाई में 28 दिसंबर की सुबह एक मारुति कार मिली. हादसे का पता करने के इरादे से जब पुलिसवाले नीचे उतरे तो मौके का मंजर देख कर सिहर उठे. खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ चुके थे लेकिन भयानक दुर्घटना के बावजूद कार के सभी के सभी दरवाजे बंद थे और अंदर कोई भी नहीं था. यही नहीं कार के अंदर या बाहर खून का एक कतरा तक मौजूद नहीं था.

Advertisement

अभी पुलिस हादसे का पता कर ही रही थी कि अलका के पति संजय पुणेवार ने अदाकारा पत्‍नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई. उसने बताया कि अलका 27 दिसंबर की शाम से ही गायब है. उसने खुद ही अपनी बीवी को उसकी मारुति कार से कोपरी तक छोड़ा था. जब पुलिस ने अलका के कार के नंबर से खाई में गिरे कार के नंबर का मिलान किया, तो वह अलका की ही कार निकली. पुलिस संजय को लेकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

मोबाइल फोन मिला, लेकिन मेमोरी कार्ड गायब
पुलिस और संजय ने जब अलका के मोबाइल फोन और दूसरी चीजों की तलाश शुरू की तो झाड़ियों के बीच अलका का मोबाइल फोन तो मिल गया, लेकिन उसका मेमोरी कार्ड और कॉल डिटेल गायब थे. पुलिस ने अलका के मोबाइल के डिटेल की पड़ताल की तो उसने पाया कि अलका ने अपनी गुमशुदगी के दौरान ही एक ऐसे मोबाइल नंबर पर एसएमएस किया था, जो काफी दिनों से बंद चल रहा था.

जल्द ही पुलिस को उस शख्स का भी पता चल गया, जो इस नंबर का इस्तेमाल किया करता था. ये था बेंगलोर का रहनेवाला इंजीनियर आलोक पालीवाल. पुलिस को आलोक का नया नंबर भी मिल गया, लेकिन फोन बंद था. उसके कॉल डिटेल को खंगालते हुए पुलिस को पनवेल में रहनेवाले एक ऐसे शख्स का पता चला, जिससे हाल के दिनों में आलोक की कई दफा बातचीत हुई थी. 27 साल का संजय सोनकर भी पेशे से इंजीनियर था. पुलिस ने संजय को उठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी.

Advertisement

खुलने लगे कई राज
मुंबई क्राइम ब्रांच की जद में अलोक पालीवाल के दोस्त संजय सोनकर ने जब मुंह खोलना शुरू किया तो अलका पुणेवार की जिंदगी का वो सच सामने आ गया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था.

संजय ने पुलिस को बताया कि 44 साल की अलका के अपने पति संजय पुणेवार से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे और वो 28 साल के आलोक पालीवाल से प्यार करती थी. तीन साल पहले आलोक के साथ उसकी मुलाक़ात किसी रेस्‍त्रां में हुई और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. अलका ने अलग से एक मोबाइल नंबर भी ले रखा था जिससे वो चोरी-छिपे आलोक से बात किया करती थी.

प्रेमी संग मिलकर अलका ने रचाई साजिश
संजय ने बताया कि एक रोज अलका ने पति को छोड़कर आलोक के साथ नई दुनिया बसाने का फैसला कर लिया. तीन बच्चों की मां अलका ने अपने आशिक आलोक को ये बात बताई और फिर दोनों ने मिलकर एक साजिश रची. सबसे पहले अलका ने आलोक की मदद से एक पुरानी मारुति कार खरीदी और फिर घर के भागने का पूरा खाका तैयार कर लिया.

इसके तहत 27 दिसंबर को वो उरण में स्टेज शो के नाम पर कार लेकर निकली और उरण ना जाकर खारगर में आलोक के पास पहुंच गई. यहां से आलोक ने संजय को साथ लिया और फिर दोनों ने सबसे पहले अलका को वीटी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में छोड़ा और अलका की कार लेकर मुंबई-पुणे ओल्ड हाई-वे पर आ गए. कार को गहरे खाई में धकेलने के बाद उन्‍होंने बगैर मेमोरी कार्ड के अलका का मोबाइल फोन भी वहीं फेंक दिया. ताकि पुलिस और घरवालों को सड़क हादसे में अलका की मौत का भरम हो जाए.

Advertisement

पति पर लगाए ज्‍यादती के इल्‍जाम
कार को खाई में धकेलने के बाद आलोक अलका के पास वीटी जा पहुंचा. दोनों पहले बस से पुणे पहुंचे और फिर वहां से बैंगलोर, क्योंकि आलोक वहीं काम करता था. उधर, अलका की गुमशुदगी की खबर टीवी पर देखते ही दोनों ने बैंगलोर छोड़ने का फैसला कर लिया और चेन्नई चले आए. लेकिन तब तक पुलिस आलोक के दोस्त संजय सोनकर के जरिए दोनों का पता लगा चुकी थी. पुलिस ने दोनों को चेन्नई में दबिश देकर धर दबोचा.

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अलका ने अपने पति पर ज्‍यादती के इल्‍जाम लगाने शुरू कर दिए, लेकिन दोनों की खौफनाक साजिश और दोनों दोस्त संजय सोनकर समेत पुलिस के शिकंजे में पहुंच चुके थे.

Advertisement
Advertisement