scorecardresearch
 

सट्टे का बादशाह निकला बाहुबली नेता डीपी यादव, जेल से चलाता था रैकेट

बाहूबली नेता डीपी यादव एक बार फिर से चर्चा में है. चर्चा इस बार फिर अपराध की दुनिया से जुड़ी हुई है. डीपी यादव पर आरोप है कि वो देहरादून की जेल में बैठकर नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा सट्टा चला रहा था. सट्टा कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि अरबों का होता था.

Advertisement
X
पुलिस ने डीपी यादव समेत दस लोगों पर मकोका लगाया है
पुलिस ने डीपी यादव समेत दस लोगों पर मकोका लगाया है

बाहूबली नेता डीपी यादव एक बार फिर से चर्चा में है. चर्चा इस बार फिर अपराध की दुनिया से जुड़ी हुई है. डीपी यादव पर आरोप है कि वो देहरादून की जेल में बैठकर नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा सट्टा चला रहा था. सट्टा कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि अरबों का होता था.

Advertisement

नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा सट्टा
ऐसा सट्टा जो देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार औऱ राजस्थान से चलाया जाता था, और इस सट्टे का एक दिन का टर्नओवर करीब 30 करोड़ के आसपास होता था. यानि 30 करोड़ रुपए रोज सट्टे की इस काली दुनिया में लगाए जाते थे और सारे खर्चे और सटोरियों, पंटर का पैसा देकर रोज़ करीब 5 करोड़ रुपए मुनाफा भी कमा लिया जाता था.

ज़रूर पढ़ें: ऐसे हुआ था मशहूर मॉडल का मर्डर, तारीख-दर-तारीख जानें पूरी कहानी

हर साल करोड़ों का टर्नओवर
ये सट्टा 2005 से चल रहा था. रोज के 30 करोड़ के टर्नओवर से 15 साल का टर्नओवर अरबों में हो जाता है. आरोप है कि इस सट्टे को यूपी के बाहूबली नेता और हत्या समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे डीपी यादव का संरक्षण हासिल था. वह देहरादून की जेल में बैठकर इस पूरे नेटवर्क को चला रहा था, जिसके लिए उसे हर रोज़ 2 लाख रुपए कैश दिए जाते थे.

Advertisement

जेल में जाता था पैसा
यह पैसा देने के लिए सटौरियों का एक आदमी कैश लेकर डीपी यादव के पास जाता था. और डीपी यादव को 2005 से रोज के 2 लाख रुपए दिए जाते थे यानि 15 सालों में इस सट्टे की प्रोटेक्शन मनी के तौर पर डीपी यादव को करोड़ो रुपए मिल रहे थे.

2015 में हुआ था सट्टे का खुलासा
डीसीपी नार्थ ईस्ट दिल्ली अजित कुमार सिंघला के मुताबिक इस पूरे नेटवर्क को खुलासा साल 2015 में हुआ था, 2015 में दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि गोकलपुरी इलाके में एक घर में सट्टा खेला जा रहा है जिसके पीछे कई बड़े सटोरियों और बदमाशों का हाथ है, इसके बाद पुलिस ने 26 अगस्त की रात को गोकलपुरी इलाके में छापा मारकर 14 लोगों को पकड़ा था, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल थे.

Must Read: बाहुबली गैंगस्टर मुकेश पाठक को मिलता था राजनीतिक संरक्षण

गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा
इसके बाद पुलिस ने 3/4/5 दिल्ली गैंबलिंग एक्ट समेत 420, 120बी, 34 और 66डी आईटी एक्ट की एफआईआर दर्ज की और केस की जांच शुरु की. 2015 में ही जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 2 लोगों पर मकोका का केस दर्ज किया था. जिनमें शामिल थे रोशन लाल औऱ अमरनाथ बजाज़.

Advertisement

लोगों को करते थे गुमराह
रोशन और अमरनाथ ने पुलिस के सामने खुलासा किया था कि ये खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों को गुमराह करते थे और कहते थे कि यह सरकार की तरफ से मान्य लॉटरी सिस्टम है जो लीगल है. इनका रुतबा इतना था कि ये किसी नेता कि तरह ऐंबेसडर गाड़ी में घूमा करते थे. सबसे चौकाने वाला खुलासा ये कि डीपी यादव जो एक एमएलए की हत्या के इल्जाम में जेल में बंद है वो इस पूरे रैकेट का सरगना है.

आरोपियों पर मकोका
डीसीपी अजित कुमार सिंघला ने बताया कि केस की जांच करते हुए पुलिस ने पिछले साल 9 लोगों पर मकोका लगाया था. जिनमें शामिल है रोशन लाल शर्मा, अमरनाथ बजाज, कुलविंदर, इंद्रपाल, संदीप सहगल, प्रदीप चौपड़ा, राजीव आनंद, विजय बेदी के अलावा डीपी यादव का नाम भी शामिल था.

ज़रूर पढ़ें: इस गैंगस्टर ने की थी अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की पिटाई

दिल्ली पुलिस ने डीपी यादव को रिमांड पर लिया
डीपी यादव को दिल्ली पुलिस देहरादून जेल से 10 दिन की पुलिस हिरासत में दिल्ली लेकर आई है. उसके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट समेत मकोका का केस दर्ज किया है. इन 10 दिनों में डीपी यादव इस रैकेट के नेशनल औऱ इंटरनैशनल कनैक्शन के बारे में चौकाने वाला बड़ा खुलासा कर सकता है.

Advertisement

डीपी यादव के करीबी बने करोड़पति
डीपी यादव इस सट्टा रैकेट से आज से नहीं बल्कि 15 साल से जुड़ा हुआ है. 2005 तक दिल्ली में सट्टे का सरगना ओम प्रकाश सोभती था. लेकिन 2005 में सोभती की मौत के बाद यह पूरा कारोबार डीपी यादव चलाने लगा. उसने यह काम पूरे नार्थ इंडिया में फैला दिया. रोशनलाल वर्मा और अमरनाथ बजाज उसके मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. इन दोनों की कहानी बिलकुल फिल्मी है. बेहद गरीबी से होते हुए ये दोनों सट्टे के कारोबार से करोड़पति बन बैठे. इन दोनों की पिछली जिंदगी के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है.

रोशनलाल और अमरनाथ की कहानी
रोशन लाल वर्मा लुधियाना का रहने वाला है और अपने परिवार को छोड़कर वो दिल्ली आ गया था. 80 के दशक में वह दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता था लेकिन संगति और जल्द बड़ा आदमी बनने की ललक के चलते वह डीपी यादव के शराब के धंधे में आ गया. 90 के दशक में रोशन लाल वर्मा उसी के साथ काम करने लगा. धीरे धीरे उसकी डीपी यादव से उसकी नजदीकियां बढ़ी और वह डीपी यादव का मैनेजर बन गया. 2005 से वह दिल्ली समेत कई शहरों में सट्टा चलाने लगा. इसी तरह से अमरनाथ बजाज की कहानी भी फिल्मी है. यह भी लुधियाना का रहने वाला है औऱ रोशनलाल के साथ मिलकर इस धंधे में आया था. अमरनाथ 80 के दशक में दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में चाय बेचा करता था. और 90 के दशक में वह डीपी यादव के साथ शराब के धंधे में आया और उसके दिन दिन बदल गए. इस तरह से ये दोनों गरीबी को पीछे धक्का देते हुए सट्टे और शराब के कारोबार से करोड़पति बन गए.

Advertisement

इमानदारी से होता था बेइमानी का धंधा
इन सटोरियों का एक उसूल होता है कि बेईमानी का धंधा भी ईमानदारी से करना पड़ता है. यानि कंपनी के मैंबर रोशनलाल वर्मा, अमरनाथ बजाज और बाकि के कुछ लोग थे, जिन्हें डीपी यादव का संरक्षण हासिल होता था. फिलहाल डीपी यादव, रोशनलाल शर्मा, अमरनाथ समेत 9 लोग पुलिस की गिरफ्त में है. डीपी यादव 10 दिन तक पुलिस की रिमांड में है. जो चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है. अब पुलिस को इस पूरे रैकेट के एक और सरगना योगेश्वर शर्मा उसके दो बेटे के अलावा राजीव खन्ना की तलाश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement