scorecardresearch
 

पुणे में 'गैंग्स ऑफ पत्थरमार', बीच सड़क छात्र की ईंट से कुचलकर हत्या

कॉलेज में लड़कों के बीच वर्चस्व की लड़ाई इतनी खौफनाक शक्ल अख्तियार कर सकती है, ये सोच पाना भी समझ से परे है, लेकिन पुणे के पास देहू की ये कहानी ऐसी ही है. इसमें लड़कों के एक गैंग ने दूसरे लड़के को सिर्फ इसलिए सरे बाजार पत्थरों से कुचल कर मार डाला, क्योंकि उसने अपने विरोधी एक लड़के को कुछ रोज़ पहले थप्पड़ मारा था.

Advertisement
X
18 साल के छात्र विनायक की हुई बेरहमी से हत्या
18 साल के छात्र विनायक की हुई बेरहमी से हत्या

Advertisement

पत्थरों के दौर से इंसान कब का आगे निकल गया. क्या खूब तरक्की भी कर ली, लेकिन इसी तरक्की के बीच कुछ इंसान ऐसे भी रह गए, जिनकी सोच पर ही पत्थर पड़ गया. तभी तो पुणे के पास देहू में कुछ लोगों ने 12वीं के एक छात्र की मामूली कहासुनी पर ईंट-पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. मामले ने पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला
देहू इलाके के चिंचवाड़ में दत्तनगर के रहने 18 साल के विनायक कैलाश पाटोले की रविवार को कुछ लोगों ने हत्या कर दी. वारदात को पेट्रोल पंप के पास अंजाम दिया गया. ऐसे में पूरा वाकया पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसमें 6-7 लोग विनायक को एक स्कूटी पर बैठाकर अगवा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कई बार कोशिश करने के बाद भी जब वह स्कूटी पर नहीं बैठा, तो वे उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. सिर्फ 80 सेकंड के दौरान आरोपी, विनायक पर लात-घूसों और पत्थर से 7 बार हमला करते हैं. पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उसकी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

Advertisement

क्या है हत्या की वजह
कॉलेज में लड़कों के बीच वर्चस्व की लड़ाई इतनी खौफनाक शक्ल अख्तियार कर सकती है, ये सोच पाना भी समझ से परे है, लेकिन पुणे के पास देहू की ये कहानी ऐसी ही है. इसमें लड़कों के एक गैंग ने दूसरे लड़के को सिर्फ इसलिए सरे बाजार पत्थरों से कुचल कर मार डाला , क्योंकि उसने अपने विरोधी एक लड़के को कुछ रोज़ पहले थप्पड़ मारा था.

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस को फोन कर छात्र की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच शुरू की और कुछ ही घंटे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 4 आरोपी अभी भी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.

तमाशबीन बने रहे लोग
घटना के वक्त पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ जमा थी. विनायक की जब बेरहमी से पिटाई हो रही थी, तो लोग बस तमाशबीन बने हुए थे. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. घर की माली हालत ठीक नहीं थी, तो वह पढ़ाई के साथ-साथ ऑटो भी चलाता था, ताकि घर का खर्चा निकल सके. घटना के दिन वह अपने ऑटो में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गया था. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement