scorecardresearch
 

देर रात Uber कैब में सफर कर रही थी लड़की, सुबह मिली डेड बॉडी

अमेरिका में 21 साल की स्‍टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. उसने आखिरी बार Uber में सफर किया था, अगले दिन उसकी डेडबॉडी मिली. ऐसे में शक की सुई ड्राइवर की ओर घूम रही है.

Advertisement
X
Ciaya Jordan Whetstone (Facebook)
Ciaya Jordan Whetstone (Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्राइवर की ओर घूम रही है शक की सुई
  • अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स का मामला

अमेरिका में मौजूद यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की एक स्‍टूडेंट की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, इस 21 साल की स्‍टूडेंट ने आखिरी बार देर रात Uber में सफर किया था. इसके बाद अगले दिन उसकी लाश अस्‍पताल में मिली.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि स्‍टूडेंट को कोई प्राइवेट वाहन में अस्पताल में छोड़कर चला गया था. इस मामले में Uber ने भी कार्रवाई करते हुए संबंधित ड्राइवर का एक्‍सेस अपने प्‍लेटफॉर्म से कैंसिल कर दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस स्‍टूडेंट की मौत कैसे हुई? शक की सुई ड्राइवर की ओर घूम रही है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की सियाया जॉर्डन वेटस्टोन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑरलियन्स की स्‍टूडेंट थीं. वह गत शुक्रवार को अपने दोस्‍तों को साथ घूमने गई थीं. लेकिन अगले दिन उनकी अस्‍पताल में लाश मिली. अब तक की जांच में सामने आया है कि जब उन्हें शनिवार को अस्‍पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. 

आखिरी कार्निवल परेड की थी अटेंड 
शुक्रवार को उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ कार्निवल परेड अटेंड की थी. उनकी दोस्‍त जूलियट ने बताया कि वह रात में परेड अटेंड करने के बाद करीब साढ़े 8 बजे चली गई थीं. उनके मुताबिक, इसके बाद एक और ग्रुप के साथ वह एक बार में रही. इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के पास चली गई थी. 

Advertisement

देर रात बुक की कैब 
लेकिन मध्‍य रात्रि में सियाया जॉर्डन वेटस्टोन ने फैसला किया कि वह जेंटिली में स्थित अपार्टमेंट में अपने पालतू कुत्‍ते को देखने जाएंगी. जूलियट ने दावा किया है कि सियाया अपना कुत्‍ता देखने गईं थी, इस दौरान Uber का ड्राइवर घर के बाहर ही मौजूद था. वहीं सियाया की रूममेंट रेसी व्‍हाइट ने दावा किया कि उसने कहा था कि ड्राइवर उसका दोस्‍त है. रेसी के मुताबिक सियाया नशे में धुत थी. उन्‍होंने उसे दोबारा बाहर जाने के लिए भी मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. 

एक दोस्‍त ने सुनी कैब ड्राइवर की बात 
वहीं सियाया के एक और दोस्‍त रॉबर्टो टॉरेस ने बताया कि उनकी देर रात करीब डेढ़ बजे बात हुई थी. तब वह Uber कैब में ही थी. टॉरेस ने दावा किया, बोले- मैंने उस ड्राइवर को ये बोलते हुए सुना जो सियाया से कह रहा था कि क्‍या तुम्‍हे पार्टी करना पसंद है? इसके बाद सियाया जॉर्डन वेटस्टोन ने रॉबर्टो से कहा कि वह दोबारा कॉल करेगी, लेकिन फोन नहीं आया. रॉबर्टो ने कहा कि मैंने कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. 

पुलिस और Uber ने क्‍या कहा 
वहीं, पुलिस ने कहा कि सियाया जॉर्डन वेटस्टोन एक स्‍थानीय अस्‍पताल में मृत हालत में मिली. वहीं Uber ने दावा किया उन्‍होंने ड्राइवर का अपने प्‍लेटफॉर्म से एक्‍सेस खत्‍म कर दिया है. वह जांच टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, ड्राइवर का नाम अब तक Uber ने जाहिर नहीं किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement