सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अभी तस्वीर साफ नहीं है. अब एफबीआई की रिपोर्ट के विश्लेषण के लिए इस सप्ताह के अंत तक एम्स के डॉक्टरों के एक बोर्ड से संपर्क किया जाएगा. ये वो डॉक्टर होंगे जिन्होंने सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की थी.
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक एसआईटी इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है. एफबीआई की रिपोर्ट में फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौत के कारण का अंतिम विश्लेषण कर कोई निष्कर्ष नहीं दिया है. एफबीआई की रिपोर्ट शक पैदा कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि एम्स के डॉक्टर एफबीआई की रिपोर्ट के आधार पर अपनी राय बनाएंगे. अंतिम विश्लेषण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों का पैनल ही देगा. जांच अधिकारी तो यह तय करेंगे कि यह सबूत के साथ मेल खाता है या नहीं.
यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सरकार के माध्यम से मिली थी. एफबीआई की इस रिपोर्ट को भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत अदालत में इस्तेमाल किया जा सकता है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को करीब नौ महीने के बाद अमेरिकन जांच एजेंसी FBI से सुनंदा पुष्कर की फोरेंसिक रिपोर्ट मिली थी. इस रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई थी.