सुनंदा पुष्कर की मौत का पाकिस्तान या दुबई से भला क्या कनेक्शन हो सकता है? ये सवाल बेशक चौंकाता हो, लेकिन दिल्ली पुलिस सुनंदा की दस महीने पुरानी मौत की पहेली को सुलझाने के लिए अब कुछ इसी पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल दिल्ली पुलिस को शक है कि सुनंदा की मौत से कुछ दिन पहले तक कोई ऐसा था जो लगतार उनका पीछा कर रहा था. इतना ही नहीं पुलिस को अब ऐसे भी कुछ सबूत मिले हैं कि मौत के फौरन बाद सुनंदा के कमरे से कुछ खास चीजें गायब कर दी गई थीं. सुनंदा की मौत के तकरीबन दस महीने बाद दिल्ली पुलिस अब उन लोगों की लिस्ट खंगाल रही है जो सुनंदा की मौत से ऐन पहले दुबई या पाकिस्तान से दिल्ली आए थे.
दिल्ली पुलिस को शक है कि सुनंदा की मौत के पीछे हिंदुस्तान के बाहर के किसी शख्स का हाथ हो सकता है. पुलिस के इसी शक से ये भी इशारा मिल रहा है कि वो सुनंदा की मौत को महज़ खुदकुशी नहीं, बल्कि एक प्लांड मर्डर यानी सोची-समझी साजिश के नजरिए से भी देख कर मामसले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने एफआरआरओ यानी फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस से सुनंदा की मौत के से पहले पाकिस्तान और दुबई से दिल्ली आनेवाले हर मुसाफ़िर का ब्यौरा मांगा है. इसके साथ ही वो होटल लीला पैलेस के सीसीटीवी फुटेज को भी नए सिरे से खंगाल रही है, ताकि अगर इन मुल्कों से आया कोई शख्स मौत से ऐन पहले होटल लीला पैलेस में नजर आया हो तो, सारी कड़ियों को जोड़ा जा सके.
आपको याद होगा कि मौत से पहले सुनंदा पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार से अपने पति शशि थरूर के कथित रिश्तों को लेकर परेशान थीं. पति-पत्नी के बीच सोशल साइट्स पर भी इसे लेकर नोक-झोंक हुई थी. यहां तक कि सुनंदा ने मेहर तरार पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्तों का भी इल्जाम लगाया था. इसके अलावा सुनंदा अकसर दुबई भी आती-जाती रहती थीं. ऐसे में इस मौत के मामले में अगर पुलिस का शक पाकिस्तान या दुबई से आनेवाले किसी शख्स पर टिकता है, तो उसे लेकर निगाहें टेढ़ी होना लाजमी है.
सुनंदा के जिस्म में मिले जहर की पेचीदगी इस मामले को पहले ही खासा उलझा चुकी है. अब तक हुई फॉरेंसिक जांच में उसकी मौत जहर की वजह से होने की बात तो साफ है, लेकिन देश के धाकड़ साइंसदान भी उसके जिस्म में मिले जहर के नाम और प्रकार का पता नहीं कर सके हैं. ऐसे में अब पुलिस उस जहर को समझने के लिए सुनंदा की विसरा के नमूने इंग्लैंड या स्कॉटलैंड के किसी फॉरेंसिक लैब में भेजने की तैयारी में है. हाल में सामने आई सुनंदा की विसरा रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सुनंदा की मौत जहर से होने की पुष्टि तो की थी, लेकिन ये भी कहा था कि उसके जिस्म में जिस तरह के जहर मिले हैं, उसका पता हिंदुस्तान की लेब्रोटरीज में मुमकिन नहीं है. हालांकि शक के तौर पर इन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सांप के जहर से लेकर रेडियोएक्टिव आइसोटोप्स तक का जिक्र किया था.
एक तरफ सुनंदा की मौत का विदेशी कनेक्शन और दूसरी तरफ उसके कमरे से कुछ चीजों का रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाना. जी हां, सनंदा की मौत की मिस्ट्री को लेकर ये नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुनंदा के कुछ कपड़े और सैंडल उनके कमरे से रहस्यमयी तरीके से गायब थे. आपको याद होगा सनंदा की मौत दिल्ली के पांचसितारा होटल में हुई थी. दिल्ली पुलिस एक तरफ सुनंदा की मौत का सच जानने के लिए पाकिस्तान से लेकर दुबई तक से दिल्ली पहुंचानेवाले लोगों की लिस्ट खंगाल रही है, वहीं होटल लीला पैलेस में सुनंदा के कमरे से सामने आए एक और नए सच ने तफ्तीश में लगे इन अफसरों को फिर से उलझा दिया है और वो सच है, सुनंदा के कमरे से कुछ चीजों के गायब होने का.सूत्रों का कहना है कि सुनंदा की मौतके बाद उसके कमरे से उसके कुछ कपड़े और सैंडल गायब हो गए थे और तो और सुनंदा का वो कपड़ा भी पुलिस को नहीं मिला, जिसे पहन कर वो इस होटल के अपने कमरे में दाखिल हुई थीं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सुनंदा की मौत के दौरान ये चीजें इस कमरे से कैसे और कहां गायब हो गईं? क्या किसी ने जानबूझकर इन चीज़ों को कमरे से हटा दिया? और अगर हां, तो क्यों? क्या सुनंदा के कपड़े और सैंडल गायब करनेवाला शख्स कुछ छुपाना चाहता था? ज़ाहिर है, पुलिस को अब नए सिरे से इन सवालों के पीछे भी माथापच्ची की करने की ज़रूरत आन पड़ी है.
इसी साल 19 जनवरी को सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि उनकी मौत दवा के ओवरडोज की वजह से हुई है. दरअसल 17 जनवरी को सुनंदा की लाश जिस पांच सितारा होटल के कमरे से मिली थी वहां लाश के साथ अलप्रेक्स की गोलियों के दो खाली पत्ते मिले थे. दोनों पत्ते में कुल तीस टैबलेट थे. मगर अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सुनंदा ने मरने से पहले अलप्रेक्स की एक भी गोली नहीं खाई थी. यानी दवा के ओवरडोज से मौत हुई ही नहीं.