scorecardresearch
 

निठारी कांड: नंदा देवी मर्डर केस में सुरेंद्र कोली दोषी करार, 7 को सजा का ऐलान

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने बहुचर्चित निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया है. उसे नंदा देवी की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. हालांकि अदालत पहले ही उसे निठारी कांड में फांसी की सजा सुना चुकी है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी.

Advertisement
X
कोली को निठारी कांड में पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है
कोली को निठारी कांड में पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है

Advertisement

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने बहुचर्चित निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया है. उसे नंदा देवी की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. हालांकि अदालत पहले ही उसे निठारी कांड में फांसी की सजा सुना चुकी है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी.

पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले नोएडा के निठारी कांड में सजा पाए सुरेंद्र कोली को नंदा देवी मर्डर केस में भी सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने नंदा देवी मर्डर केस में सुरेद्र कोली को आईपीसी की धारा 302, 365, 511, 201 के तहत दोषी करार दिया है. इस मामले में अदालत आगामी सात तारीख को फैसला सुनाएगी.

इससे पहले साल 2014 में ही सुरेंद्र कोली को निठारी कांड में दोषी करार दिया गया था और उसे फांसी की सजा दी गई थी. उस वक्त कोली को मेरठ जेल में 12 सितंबर 2014 को फांसी दी जानी थी. लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने उसकी फांसी पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
Advertisement