सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच फुल एक्शन मोड में चल रही है. सुशांत की मौत वाले दिन उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मौजूद हाउस स्टाफ और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के बाद रिया पर सीबीआई का शिकंजा कस सकता है. सीबीआई किसी भी वक्त रिया को समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है.
कहा जा रहा है कि सीबीआई आज रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है. ऐसे में रिया का सीबीआई के तीखे सवालों से सामना होगा. इससे पहले रिया ईडी दफ्तर दो बार पूछताछ के लिए जा चुकी हैं. तब रिया के साथ उनके भाई और पिता भी मौजूद थे. बताते हैं रिया से पूछताछ के दौरान सीबीआई उनसे क्या क्या सवाल पूछ सकती है.
रिया से क्या-क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई?
1. सुशांत के साथ कैसे रिश्ते थे?
2. क्या सुशांत डिप्रेशन में थे?
3. 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
4. क्या सुशांत से झगड़ा हुआ था?
5. घर से जाने के बाद सुशांत से बातचीत की थी?
6. आखिरी बार सुशांत को फोन कब किया था?
7. सुशांत के खाते से पैसे कहां गए?
8. क्या दोनों शादी करने वाले थे?
9. सुशांत के परिवार से कैसे रिश्ते थे?
10. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?
11.यूरोप टूर में सौवीक क्यों गया था?
12.क्या यूरोप टूर में सुशांत के बिना किसी बाहरी लोगों से मुलाकात हुई थी? कौन थे वो लोग और क्या बात हुई थी? किस सिलसिले में मुलाकात हुई थी?
13.सुशांत को कुल कितने डॉक्टरों से मिलवाया? इतने डॉक्टर क्यों बदले ,कोई खास वजह?
14.वाटर स्टोन रिसोर्ट की पूरी कहानी? कौन सा कमरा बुक रहता था, कौन इस कमरे में आता जाता था?
15.सुशांत बीमार थे तो नई कंपनिया क्यों बनवाई? इन कंपनियों का पता नवी मुम्बई का रखने का कोई कारण?
16.क्यों आपके भाई, आपके पिता सब इस कंपनी में भागीदार थे कोई खास वजह?
17.क्या सुशान्त ने कभी कोई विल बनाई थी?
18.क्यों सुशान्त को 8 जून को छोड़ने के बाद कोई कॉल न किया, न उठाया, न मैसेज का जवाब दिया?
19.महेश भट्ट से इतनी बात करने की वजह? क्या हर बात की सलाह लेती थी निजी जीवन की या सिर्फ सुशान्त मामले में ही सलाह ले रही थी?
सुशांत के अकाउंटेंट रजत से CBI की पूछताछ, रिया की एंट्री के बाद गई थी नौकरी
सुशांत केस LIVE: CBI के तीखे सवालों से होगा रिया का सामना, आज एक्ट्रेस से पूछताछ संभव
इसके अलावा आज नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दिपेश सावंत से फिर पूछताछ हो सकती है. खबरें हैं कि रिया से पूछताछ के बाद सीबीआई नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दिपेश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इन तीनों से सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है. तीनों ही सुशांत की मौत वाले दिन एक्टर के साथ उसी फ्लैट में मौजूद थे. इसलिए तीनों के बयान केस का सच जानने के लिए काफी अहम हैं.