scorecardresearch
 

सुशांत केसः रिया के नशेड़ी गैंग के लिए गले की फांस बन गया शोविक का बयान

शौविक का ये क़बूलनामा आपको चौंका देगा. आजतक के पास शोविक का इकबालिया बयान है. जिसमें उसने साफ तौर पर कहा कि सुशांत अपने लिए मुझसे ड्रग्स मांगते थे. वह हशीश, गांजा और बड के आदी थे. सिद्धार्थ पिठानी ने भी बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. रिया भी सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी. सुशांत के ड्रग्स का इंतज़ाम सैमुअल मिरांडा करता था. वो सुशांत के पैसों से ड्रग्स खरीदता था.

Advertisement
X
शौविक ने एनसीबी के दफ्तर में खुद अपना बयान कम्प्यूटर पर टाइप किया
शौविक ने एनसीबी के दफ्तर में खुद अपना बयान कम्प्यूटर पर टाइप किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रहा NCB
  • रिया और शोविक के खिलाफ पुख्ता सबूत
  • अभी तक रिया समेत दस लोग गिरफ्तार

सुशांत की मौत के करीब 3 महीने बाद एक छोटे से कमरे से अब जो सच बाहर निकलकर आया है, उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. वो इसलिए क्योंकि जो जांच एजेंसियां अभी तक सुशांत की मौत का सच ढूंढ रही थीं. उनमें से एक यानी एनसीबी के सामने रिया के छोटे भाई शोविक के ऐसे-ऐसे सनसनीखेज़ खुलासे किए हैं कि खुद एजेंसी के अफसर तक हैरान हैं. सुशांत के घरवाले बेशक ये कह रहे हों कि रिया और उसके घरवालों ने ड्रग्स देकर उनके बेटे को मार डाला, लेकिन शौविक ने अपने इकबालिया बयान में कहा है कि सुशांत खुद उससे ड्रग्स मांगते थे.

Advertisement

शोविक का ये क़बूलनामा आपको चौंका देगा. आजतक के पास शोविक का इकबालिया बयान है, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा कि सुशांत अपने लिए मुझसे ड्रग्स मांगते थे. वह हशीश, गांजा और बड के आदी थे. सिद्धार्थ पिठानी ने भी बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. रिया भी सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी. सुशांत के ड्रग्स का इंतज़ाम सैमुअल मिरांडा करता था. वो सुशांत के पैसों से ड्रग्स खरीदता था. रिया के कार्ड से भी ड्रग्स की ख़रीद की गई थी.

रिया और शोविक को लेकर बहुत बातें हुई. रिया और शोविक से जुड़े कई सच सामने आए. लेकिन जो सच हम बताने जा रहे हैं, वो आपकी आंखें खोल देगा. रिया और सुशांत के रिश्तों से लेकर शोविक और सुशांत के रिश्तों का वो सच, जो अब तक आपके लिए अंजान था. वो सच जिससे दुनिया भी अंजान थी. क्योंकि आजतक के पास है नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिया गया शोविक का वो इकबालिया बयान, जिसमें शौविक ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर सिर्फ अपना गुनाह ही कबूल नहीं किया, बल्कि जिसके एक-एक हर्फ ने सुशांत और उसके इर्द-गिर्द चलने वाले ड्रग्स सिंडिकेट की एक-एक सच्चाई उजागर कर दी.

Advertisement

एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत ये बयान सिर्फ शोविक ने सिर्फ जांच अधिकारी के सामने ही नहीं दिया, बल्कि इंग्लिश की टाइपिंग जानने की वजह से उसने खुद ही एनसीबी के दफ्तर में कंप्यूटर पर बैठ कर अपने हाथों से ये बयान टाइप किया है. इस बयान में शौविक ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातें तो लिखी ही, उसने सुशांत से अपनी पहली मुलाक़ात से लेकर उसके लिए ड्रग्स खरीदने की पूरी कहानी का भी ज़िक्र भी किया. शोविक ने लिखा कि उसकी बहन रिया सुशांत के साथ अप्रैल 2019 में मिली और दिसंबर 2019 से रिया और सुशांत साथ-साथ रहने लगे. रिया ने ही शोविक को सुशांत से मिलवाया और सुशांत के न्यौते पर वो अप्रैल 2019 में पहली बार सुशांत के घर गया था.

शोविक ने अपने बयान में लिखा "मैं ये ज़रूर कहना चाहूंगा कि एक इंसान के तौर पर सुशांत बहुत ही गर्मजोशी से मिलने वाले और रिश्ते निभाने की सहालियत रखने वाले शख्स थे. सुशांत के घर आने जाने के दौरान ही मुझे ये पता चला कि सुशांत बड्स और वीड लेते हैं. बाद में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने भी मुझे ये बात बताई. बाद में मैंने कई बार सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाई और उसे उन तक पहुंचवाया. मुझे सारी तो नहीं, लेकिन पिछले कुछ मौकों पर सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करने की बातें याद हैं."

Advertisement

ये पूछे जाने पर कि 16 मार्च 2020 को आपके और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर जो चैट हुई थी, उसका सच क्या है? शोविक ने एनसीबी के इस सवाल का भी जवाब दिया. शौविक ने लिखा "व्हाट्स एप पर चैट करते हुए मुझे मेरी बहन ने बताया सुशांत दिन में चार से पांच बार मैरिजुआना यानी गांजा पीते हैं. और तब मैने रिया से कहा कि मैं उनके लिए 5 ग्राम बड का इंतज़ाम कर सकता हूं, जिससे कम से कम 20 सिगरेट तैयार हो जाएगी. इसके बाद मैंने अपने दोस्त अब्देल बासित परिहार से बात की और बड की कीमत रिया और सुशांत के हाउस मैनेजर मिरांडा को बता दी. मैंने मिरांडा का नंबर बासित को दिया. बासित ने सैमुअल का नंबर अपने एक दोस्त ज़ैद को दिया और ज़ैद ने 17 मार्च 2020 को सुशांत के लिए उनके घर के पास ड्रग्स की डिलीवरी की."

अपने इस इकबालिया बयान में शोविक ने तफ्सील से एनसीबी के सारे सवालों के जवाब भी लिखे हैं. एक सवाल के जवाब में शोविक ने जो लिखा है, उसके मुताबिक सुशांत ने कई मौकों पर खुद भी उसे ड्रग्स के लिए फोन किया था. उसने लिखा "15 से 17 अप्रैल 2020 के दौरान सुशांत ने मुझे फोन कर बताया कि उनके बड और वीड का स्टॉक अब खत्म हो रहा है और ये बात उन्होंने अपने मैनेजर मिरांडा को भी बता दी है. इसके बाद मिरांडा ने जब मुझसे संपर्क किया, तो मैंने बताया कि मैं बार-बार ड्रग्स का इंतज़ाम नहीं कर सकता. लेकिन इस बार उसने मुझे रिया से बात करने को कहा. रिया तब सुशांत के साथ ही थी और उसने कहा कि सुशांत के लिए फिलहाल कोई भी ड्रग्स चलेगा. उसके बाद मैंने बासित से बात की और उन्हें बताया कि बासित के पास फिलहाल बड या वीड नहीं बल्कि सिर्फ़ हशीश ही रखी है. दोनों इसके लिए तैयार हो गए और तब मैंने बासित के ज़रिए सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत के पास हशीश की डिलीवरी कराई."

Advertisement

ड्रग्स के पैसों केबारे में पूछे जाने पर शोविक ने अपने जवाब में लिखा है कि उसने खुद तो कभी ड्रग्स के लिए पैसे नहीं दिए और ना ही कभी ड्रग्स के पैसे लिए. लेकिन हां, उसने एक ऐसा मौका ज़रूर याद है, जब रिया ने अपने क्रेडिट कार्ड से सुशांत के ड्रग्स के पैसे दिए थे. बहरहाल, अब शोविक का यही इकबालिया बयान खुद शौविक के साथ-साथ रिया, मिरांडा, दीपेश और दूसरे कई लोगों के लिए गले की फांस बन गया है.
 

 

Advertisement
Advertisement