scorecardresearch
 

सुशांत स‍िंंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल, नारकोटिक्स ब्यूरो करेगा मामले की जांच

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने NCB को चिट्टी लिखी है. सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे. कुछ लोगों का ड्रग डीलर से कॉन्टेक्ट भी था. लिहाजा बड़े पैमाने पर NCB इसकी जांच शुरू करने वाली है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी जल्द अपनी जांच शुरू करने वाली है. वो ड्रग एंगल पर केस की जांच करेगी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आज तक/इंडिया टुडे को फोन पर बात करते हुए बताया है, 'हम भी सुशांत केस की जांच शुरू कर रहे हैं.'

Advertisement

सुशांत केस में ड्रग एंगल
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने NCB को चिट्टी लिखी है. सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे. कुछ लोगों का ड्रग डीलर से कॉन्टेक्ट भी था. लिहाजा बड़े पैमाने पर NCB इसकी जांच शुरू करने वाली है.

राकेश अस्थाना के मुताबिक, हमारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ऑपरेशनस टीम और बाकी दूसरी टीम इस केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी. जांच का दायरा काफी बड़ा रहेगा और जिसको लेकर दिल्ली मुंबई के बडे और अनुभवी अधिकारियों को इस तफ्तीश में लगाया गया है.

मारिजुआना एंगल का खुलासा 

Advertisement

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत के यहां हाउसकीपर का काम करने वाले नीरज सिंह ने सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया था. मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा था कि एक्टर की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे. नीरज ने मुंबई पुलिस को आगे बताया कि जब एक्टर का शव उनके बेडरूम में लटका मिला तो उस दिन डोप वाले बॉक्स को चेक किया था, तो वो खाली था.  

बता दें कि सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था. सीबीआई और ईडी इस केस में जांच-पड़ताल कर रही है. सीबीआई ने सुशांत के घर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट भी किया. वहीं ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई-पापा से पूछताछ की है. सुशांत के पिता ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.
 

Advertisement
Advertisement