सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इस बात में किसी तरह का कोई विवाद नहीं रह गया है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई ही करेगी. कोर्ट ने बिहार में सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई FIR को सही माना है.
सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई के कदम मुंबई में पड़ चुके हैं. तीन टीमें तैयार की गई हैं जिनमें कुल 16 अफसर हैं. टीम कल दिल्ली आ गई थी और जानकारी के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज में एयरपोर्ट पर एक टीम मीटिंग कर रही है. सीबीआई के कुछ अधिकारी सुशांत के कुक से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत की जांच के मामले में सीबीआई मुंबई और बिहार पुलिस से जांच से जुड़ी सारी जानकारी लेगी. जिसके बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस मामले में जांच करेगी. इस मामले की जांच में सीबीआई ने मुंबई में बांद्रा पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से से भी मुलाकात की है.
मिर्जापुर 2 रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पूछताछ और स्टेटमेंट्स की रिकॉर्डिंग तथा जांच DRDO के गेस्ट हाउस में होगी. उधर फॉरेंसिक टीम फील्ड वर्क के लिए रवाना हो चुकी है. जहां तक मुंबई पुलिस से सुशांत से जुड़े कागजात लेने की बात है तो डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे अभी-अभी बांद्रा स्थित अपने ऑफिस पहुंच गए हैं. टीम अभिषेक त्रिमुखे से जांच से जुड़े सभी कागजात लेगी जिसके बाद काम शुरू होगा.
नीरज सिंह से आज पूछताछ करेगी सीबीआई
बता दें कि नीरज जिनसे सीबीआई आज पूछताछ करेगी उन्हीं से सुशांत को आखिरी बार जूस दिया था. नीरज उन गिने चुने लोगों में से एक हैं जिनसे सुशांत ने मौत से पहले बातचीत की थी. सीबीआई के साथ फॉरेंसिक के साथ-साथ अन्य भी कई अहम टीम के लोग हैं जो उनके साथ हैं.