सऊदी अरब में काम के दौरान प्रताड़ित हो रहे केरल के तीन युवक शनिवार को सुरक्षित भारत पहुंच रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया है कि 26 दिसंबर को तीनों भारतीय युवक केरल के त्रिवेंद्रम पहुंच जाएंगे. युवकों की पिटाई का वीडियो इंडिया टुडे ग्रुप ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर विदेश मंत्री ने संज्ञान लिया था.
All the three Indian workers are reaching Trivandrum from Saudi Arabia by Flt FZ 439 at 02.30 hrs on 26 Dec 2015 https://t.co/X5qtJid3YJ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 25, 2015
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक काम के सिलसिले में सऊदी अरब गए हुए थे. वहां उनसे धोखे से जबरन ईंट भट्टे पर काम कराया जाता था. उनके द्वारा काम करने से मना करने पर उनकी पिटाई की जाती थी. युवकों ने अपनी पिटाई का एक वीडियो भारत भेजा था, जिसमें उनकी बेरहमी से पिटाई होती दिख रही थी.
मोटी सैलरी के नाम पर दिया धोखा
पीड़ित युवक के एक रिश्तेदार ने बताया था कि एक पुलिस अफसर विनोद कुमार के जरिए तीनों युवक एजेंट के संपर्क में आए थे. उन्हें 30 हजार से लेकर 45 हजार तक की मासिक सैलरी की नौकरी दिलाने का वादा किया गया था. लेकिन जब वे सऊदी अरब पहुंचे, तो धोखे से उन्हें ईंट भट्टे में काम पर लगा दिया गया.
इंडिया टुडे ने दिखाया पिटाई का वीडियो
बताते चलें कि इंडिया टुडे पर भारतीय युवकों की पिटाई का वीडियो देखने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय दूतावास से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी. उन्होंने युवकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. वहीं, केरल के सीएम ओमान चांडी ने इस मामले में आरोपी पुलिस अफसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था.