जिस तरह उसकी ज़िंदगी एक छलावा है, ठीक उसी तरह उसकी मौत भी एक पहेली है. आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत को लेकर फिर एक खबर आई है. सीरिया के स्टेट टेलीविजन ने दावा किया है कि सीरिया के रक्का शहर में 11 जून को हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है. वैसे इससे पहले कि दुनिया बगदादी की मौत पर यकीन करे, हम आपको बता दें कि पिछले दो साल में बगदादी की मौत की ये सातवीं खबर है.
रूस ने किया बगदादी की मौत का दावा
एक बार फिर हुआ है बग़दादी पर अब तक के सबसे बड़े हमले का दावा. इस बार ये दावा रूस की तरफ से किया गया है. रशियन आर्मी ने कहा है कि 28 मई को उसने सीरिया में आईएस के मजबूत गढ़ रक्का में हवाई हमला किया था. आर्मी के मुताबिक, इस हमले में आईएस के टॉप लीडर समेत और भी कई नेता मारे गए हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीरिया के स्टेट टेलीविज़न ने ये दावा किया था और अब खुद रशियन आर्मी ये दावा कर रही है.
रक्का में मौत की बारिश
दावा ये कि सीरिया में उसके गढ़ रक्का में आसमान से हुई है सफेद मौत की बारिश और इस बारिश में मारा गया दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी. ये सफेद मौत वही है जो आज से करीब डेढ़ साल पहले रूसी हवाई सेना ने सीरिया के इदलीब शहर में बरसाई थी. जब रात के अंधेरे में आसमान सफेद रौशनी से चमचमा उठा और फिर नारंगी आग ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया. और जब ये सब रूका तो इलाके में हर चीज़ आग लगने की वजह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी. अब बिलकुल वैसा ही हमले का दावा सीरिया के उस शहर रक्का में किए जाने का दावा हुआ है, जो बग़दादी और आईएसआईएस का गढ़ है.
बगदादी की बैठक पर हमला
ताज़ा दावे में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी सीरिया के रक्का में इस्लामिक स्टेट की मिलिट्री काउंसिल की मिटिंग को निशाने बनाकर ये कार्रवाई की गई थी. जिसमें बगदादी के अलावा 30 आईएस कमांडर और 300 लड़ाके मौजूद थे. उनकी सेना ने SU-34 और SU-35 विमानों से रक्का के पास हवाई हमले किए हैं. ये शहर ISIS का मजबूत गढ़ माना जाता है. 28 मई को हुई इस हवाई बमबारी में आईएसआईएस का लीडर अबू बकर अल बग़दादी मारा गया. इसके अलावा इस हमले में आईएसआईएस के कई टॉप कमांडर्स भी मारे गए हैं.
हमले की तस्वीर जारी
रूस का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि ISIS के टॉप कमांडर्स की एक खुफिया बैठक हो रही है, जिसमें खुद बगदादी भी मौजूद था. लिहाज़ा रूसी विमानों ने अपनी बमबारी में इसी बैठक को निशाना बनाया. जिसमें बगदादी की मौत हो गई. रूसी सेना की तरफ से इस बमबारी की एक तस्वीर भी जारी की गई है. सीरिया के सरकारी टीवी चैनल की ख़बर के बाद अब रूसी सेना की तरफ से इस खबर की पुष्टि करना काफी विश्वसनीय स्रोत माना जा रहा है. चूंकि ये ख़बर रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से आई है. ऐसे में इसके सही होने की संभावना काफी ज्यादा है.
सीरिया टीवी ने की बगदादी के मारे जाने की पुष्टि
इससे पहले सीरिया के स्टेट टेलीविजन कर चुकी है कि रक्का शहर में सीरिया और कोएलेशन फौजों की सफेद फॉसफोरस बॉम्बिंग में आईएसआईएस का मुखिया अबू बकर अल बगदादी मारा गया है. एक बड़े विदेशी अखबार में भी छपी खबरें और इंटरनेट पर जारी हुई हमले की फुटेज के मुताबिक गठबंधन सेना ने सीरिया के रक्का में आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. फुटेज में साफ़ ज़ाहिर है कि सेना ने रक्का के एक खास इलाके में मौजूद बिल्डिंग को निशाना बनाकर सफेद फॉसफोरस बम से हमला किया. माना जा रहा है कि जिस इलाके को निशाना बनाया गया वहां न सिर्फ आईएसआईएस के हथियारों का ज़खीरा था बल्कि खुद आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बग़दादी भी मौजूद था.
फॉसफोरस हमले में आतंक का आका ढेर
रूसी रक्षा मंत्रालय के दावों से एक कदम आगे सीरिया के स्टेट टेलीविजन का दावा है कि इस फॉसफोरस हमले में दुनिया का ये सबसे खूंखार आतंकी मारा गया है. हालांकि आईएसआईएस की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि हुई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर हमले से जुड़ी फुटेज खुद संगठन से ताल्लुक रखने वाली न्यूज एजेंसी अमाक ने जारी की हैं. वहीं इंटेलीजेंस एजेंसियों ने भी ये दावा किया है कि ये सही है कि आतंकी ग्रुप का लीडर बगदादी मौसुल से भागकर सीरिया में अपनी स्वघोषित राजधानी रक्का की तरफ गया है. और इसी दावे की वजह से सीरिया सेना के अधिकारी सोशल मीडिया पर बगदादी की मौत की पुष्टी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
बगदादी का उत्तराधिकारी भी हलाक
सीरिया सेना के अधिकारी माजिक अब कबाऊदी ने घोषणा करते हुए कहा कि आईएसआईएस का लीडर अबू बकर अल बग़दादी मारा गया है. इसी तरह से सीरियन स्टेट टेलीविज़न के ख़ालिद रज़्ज़ाक ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरिया के रक्का शहर में हुए हवाई हमले में आतंकी अबू बकर अल बग़दादी मारा गया. बगदादी के मारे जाने की खबर ऐसे वक़्त में आई हैं. जब उसके उत्तराधिकारी बताए जा रहे अयाद अल जुमाली को सीरिया-इराक सीमा पर हवाई हमले में मार गिराया गया है. जुमाली आईएसआईएस का दूसरा सबसे बड़ा नेता और युद्ध मंत्री था.
कई एजेंसियों ने की ख़बर की पुष्टि
भले किसी बड़ी एजेंसी ने बग़दादी की मौत की पुष्टी न की हो मगर रूसी रक्षा मंत्रालय और सीरियन स्टेट टेलीविज़न के अलावा सीरियन एक्टिविस्ट, रक्का सहित कई और मीडिया इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़रवेट्री फॉर ह्यूमन राइट ने माना है कि गठबंधन सेनाओं ने रक्का पर हवाई हमले किए हैं जिसमें 13 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. ये पहली बार नहीं है, जब बगदादी की मौत का दावा किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार ऐसे दावे किए जाते रहे हैं. मगर हर बार 25 मिलियन डॉलर का ये ईनामी खूंखार आतंकी मर कर भी ज़िंदा हो जाता है.
6 बार आ चुकी है बगदादी की मौत की ख़बर
रक्का शहर में गठबंधन सेना हवाई हमले की बात तो कई एजेंसियां मान रही हैं. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि कर रही हैं. मगर बगदादी की मौत को लेकर अमेरिका समेत बाकी के देश फिलहाल किसी भी तरह का दावा करने से बच रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि ये सीरियाई सेना का प्रोपेगैंडा भी हो सकता है ताकि सेना का हौसला बढ़ाया जा सके. और बगदादी की मौत की पुष्टि न करने की दूसरी वजह ये भी है कि इससे पहले भी छह बार उसकी मौत की खबर आ चुकी है. रक्का में गठबंधन सेना के फॉसफोरस हमले में बगदादी के मारे जाने की सीरियन स्टेट टेलीविज़न की खबर सुकून देने वाली ज़रूर है. मगर ये खबर सही हो उस पर इतनी आसानी से यकीन नहीं किया जा सकता है.