scorecardresearch
 

दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है आतंक की ये पार्टनरशिप!

जब-जब ऐसा लगने लगता है कि आतंक से राहत मिलने वाली है. तब-तब एक और ऐसी खबर आ जाती है, जो राहत के बजाए, दहशत पैदा कर जाती है. दुनिया को अभी लगा ही था कि आईएसआईएस का खात्मा करीब है और तभी आईएसआईएस ने अपना आखिरी दांव खेल दिया. दांव भी ऐसा की एक झटके में उसकी ताकत दोगुनी हो गई. खबर ये है कि बगदादी ने गठबंधन कर लिया है. अपने ही जैसे खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से. अब इस गठबंधन का नतीजा क्या होगा. अभी इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है.

Advertisement
X
ISIS और अलकायदा की पार्टनरशिप दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है
ISIS और अलकायदा की पार्टनरशिप दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है

Advertisement

जब-जब ऐसा लगने लगता है कि आतंक से राहत मिलने वाली है. तब-तब एक और ऐसी खबर आ जाती है, जो राहत के बजाए, दहशत पैदा कर जाती है. दुनिया को अभी लगा ही था कि आईएसआईएस का खात्मा करीब है और तभी आईएसआईएस ने अपना आखिरी दांव खेल दिया. दांव भी ऐसा की एक झटके में उसकी ताकत दोगुनी हो गई. खबर ये है कि बगदादी ने गठबंधन कर लिया है. अपने ही जैसे खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से. अब इस गठबंधन का नतीजा क्या होगा. अभी इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है.

ISIS ने अलकायदा से मिलाया हाथ

अदावतें भी थी. रंजिशें भी थी. दुश्मनी भी थी. मगर आतंक की दुनिया का दस्तूर कहता है कि गर सामने मुसीबत हो, तो एक दूसरे से हाथ मिला लेना चाहिए. उसी में भलाई है. ये इराक और सीरिया के मौजूदा हालात से पैदा हुई आतंकवादियों की इसी नाउम्मीदी में भी उम्मीद ढूढने की आखिरी कोशिश की गई है. जो आईएसआईएस ने आतंक की दुनिया के अपने सबसे बड़े दुश्मन अलकायदा से हाथ मिलाकर की है. अपनी उजाड़ सल्तनत को बचाने के लिए बग़दादी ने जवाहिरी.. और जवाहिरी ने बगदादी की तरफ हाथ बढ़ाया है.. आतंकी की दोस्ती का हाथ.. ताकि नाम बाकी रहे.. आईएसआईएस का भी और अलकायदा का भी.. वरना जो हालात इराक और सीरिया में बन चुके हैं.. उसमें अकेले रहकर न तो बगदादी की खैर है.. और न ही अलकायदा के नुसरा फ्रंट की.. जी नुसरा फ्रंट.. इसी नाम से अलकायदा सीरिया में विद्रोही बनकर असद सरकार से लड़ रहा है.

Advertisement

इराक के उपराष्ट्रपति ने किया खुलासा

आतंक के इस महागठबंधन का खुलासा किसी एजेंसी ने नहीं बल्कि इराकी के उप-राष्ट्रपति अयाद अलवी ने किया है. ज़ाहिर है इन दावों में कुछ तो संजीदगी होगी ही है. और अगर ऐसा है तो कम से कम ये उन लोगों के लिए खैर की खबर तो नहीं जो इराक और सीरिया में इनके चंगुल वाले इलाकों में रह रहे हैं. हम ये तो नहीं कह सकते कि कब से मगर इतना तय है कि दोनों आतंकी संगठनों में बातचीत जारी है. बगदादी और जवाहिरी के मध्यस्थ लोग आपस में गठबंधन की बात कर रहे हैं.

खत्म नहीं होगा आईएसआईएस का आतंक

ऐसे में बिना किसी रोड मैप. समर्थन और राजनीतिक हस्तक्षेप के जंग के बाद के हालात पर काबू कर पाना मुश्किल होगा. जैसा कि हम जानते हैं कि अगर इराक से आईएसआईएस को खत्म भी कर लिया जाए तो भी वो मरने वाला नहीं है. ये जंग लंबी छिड़ने वाली हैं क्योंकि आईएसआईएस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. हमारे पास पूरी जानकारी है कि दोनों आतंकी संगठन मिलकर लड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. लिहाज़ा यहां से उनके खात्मे के बाद भी पूरी दुनिया में उनके स्लिपर सेल मौजूद रहेंगे.

आतंकियों के पास बचने का एक ही तरीका

Advertisement

इराक में आईएसआईएस के ताज़ा हालात ये हैं कि इराकी-अमेरिकी फौजों, कुर्दिश फाइटरों और शिया मिलिशिया ने करीब करीब इनका काम तमाम कर दिया है. और ले-देकर अब मोसुल के कुछ गांवों तक ही इनके निशान बाकी हैं. वहीं रूस के साथ मिलकर सीरियाई फौजों ने भी तकरीबन तकरीबन यही हाल अपने देश में अलकायदा का भी कर दिया है. ऐसे में अब इन दोनों के पास इकलौता यही रास्ता बचा है. अपनी जान बचाने का भी और अपना नाम बचाने का भी.

खतरे को भांप कर साथ आए दोनों आतंकी संगठन

हालांकि कायदे से देखें तो 2003 तक आईएसआईएस अलकायदा की ही ब्रांच थी. मगर सद्दाम के तख्ता पलट के बाद खुद को खलीफा घोषित करने और अपना अलग संगठन बनाने की सनक में बगदादी ने आईएसआईएस बनाया. और देखते ही देखते अपनी दरिंदगी की वजह से बगदादी का ये संगठन इराक और सीरिया के साथ साथ पूरी दुनिया में दहशत कायम करने में कामयाब रहा. दूसरी तरफ अलकायदा को अपने ही अस्तित्व पर खतरा नज़र आने लगा. लिहाज़ा दोनों गुटों में पिछले 5-6 सालों से वर्चस्व की जंग चल रही थी. मगर अब दोनों को ये समझ में आ गया है कि वर्चस्व की जंग तो तब होगी जब नाम ज़िंदा बचेगा और इसीलिए दोनों तरफ से आतंक की दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा है और दुनिया के लिए अब खतरे की बात ये है कि ये दोनों खूंखार आतंकी संगठन शायद अब एक साथ हैं.

Advertisement

फौज पर केमिकल अटैक

इराक़ और सीरिया से जाते-जाते आईएसआईएस के आतंकवादी अपने दुश्मनों पर आख़िरी चोट करना चाहते हैं. आतंकवादियों का सरगना अबु बकर अल बगदादी पहले ही मैदान ए जंग से पीठ दिखा कर भाग चुका है, वहीं मोसुल में बचे-खुचे आतंकवादी फौज पर केमिकल अटैक कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में इन आतंकवादियों ने दो रसायनिक हमले किए हैं. ऐसे में इन हमलों का सबसे बड़ा ख़तरा जंग के बीच फंसे बेगुनाह शहरियों के सिर पर मंडरा रहा है. बड़ी पुरानी कहावत है, चोर चोरी से जाए, मगर सीनाज़ोरी से ना जाए. इराक़ में आईएसआईएस के आतंकवादियों की हालत बिल्कुल ऐसी ही है.

मस्टर्ड गैस से हमला

आईएस के अहम ठिकानों में से एक मोसुल में फ़ौज और आईएसआईएस के बीच जारी जंग में आतंकवादियों की हालत लगातार पतली हो रही है. लेकिन जाते-जाते भी ये आतंकवादी फ़ौज पर केमिकल अटैक करने से नहीं चूक रहे हैं. मोसुल के अल-अबार इलाक़े में इराक़ी फ़ौज पर खौफ़नाक मस्टर्ड गैस से हमला किया है, जिससे पल भर में लोगों की जान जा सकती है. अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे मुल्कों की मदद से इराक़ी फ़ौज लगातार आईएसआईएस के आतंकवादियों को देश से खदेड़ने में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement