scorecardresearch
 

दिल्ली शिफ्ट होना चाहता है मुंबई हमले का मास्‍टर माइंड अबु जिंदाल

मुंबई हमले के मास्‍टर माइंड लश्कर आतंकी अबु जिंदाल मुंबई से दिल्‍ली की जेल में शिफ्ट होना चाहता है.

Advertisement
X
लश्कर आतंकी अबु जिंदाल मुंबई से दिल्‍ली की जेल में शिफ्ट होना चाहता है.
लश्कर आतंकी अबु जिंदाल मुंबई से दिल्‍ली की जेल में शिफ्ट होना चाहता है.

मुंबई हमले के मास्‍टर माइंड लश्कर आतंकी अबु जिंदाल मुंबई से दिल्‍ली की जेल में शिफ्ट होना चाहता है. पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान उसने जज से ये बात कही है. उसने कहा कि उसके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न की जाए. इससे उसे अपने वकीलों से सलाह-मशवरा करने में परेशानी होती है. इस मामले में अगली सुनवाई अब पांच नवंबर को होगी.

अबू जिंदाल को गुरुवार को जज अमरनाथ की कोर्ट के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. उसी दौरान उसने कहा कि उसको दिल्ली की जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. मुंबई में उसके खिलाफ चल रहे मामले की ट्रायल पूरी होने वाली है. इसके बाद उसे दिल्ली की जेल में शिफ्ट कर दिया जाए ताकि वह अपने वकील एमएस खान से अपने केस के संबंध में उपयुक्त सलाह-मशवरा कर सके.

कई नाम, कई पहचान
बताते चलें कि लश्कर आतंकी अबु जिंदाल ने मुंबई हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उसने कसाब सहित 10 आतंकियों को हिन्दी बोलना सिखाया था. पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर जिंदाल का असली नाम जबीउद्दीन उर्फ रियासत अली है. वह इतना शातिर है कि हर नए ऑपरेशन से पहले अपना नया नाम और पहचान रखता था. वह महाराष्ट्र के बीड के जियोराई का रहने वाला है.

एयरपोर्ट से हुआ था गिरफ्तार
2012 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे आइजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. भारतीय खूफिया एजेंसियां मुंबई में हुए हमले के बाद से ही उसको गिरफ्तार करने के ताक में लगी थी. उसके फोन कॉल लंबे समय तक इंटरसेप्ट किया गया. उसके बाद जाकर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा सकी. मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में उसे रखा गया है.

Advertisement
Advertisement