आतंकी संगठन ISIS के मिशन इंडिया को लेकर नया खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो आतंकी संगठन भारत में महिला फिदायीन की एक फौज खड़ी करने की कोशिश में हैं. महिलाओं को फिदायीन बनाकर उन्हें भारत के ही खिलाफ इस्तेमाल करने की फिराक में है. ये खुलासा तब हुआ जब महाराष्ट्र के पुणे में एटीएस को ISIS की एक महिला समर्थक के बारे में पता चला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस को पुणे में एक लड़की को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने से रोकने में बड़ी सफलता हासिल हुई. इस लड़की ने पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी के सामने जो खुलासे किए वे बेहद चौंकाने वाले थे. हिरासत में आए संदिग्ध आतंकी खालिद उर्फ रिजवान और उस लड़की से हुए पूछताछ में पता चला कि ISIS भारत में सिर्फ युवाओं की ही नहीं बल्कि महिलाओं की भी भर्ती करना चाहता है.
इंडियन मुजाहिद्दीन से मिलाया हाथ
इस्लामिक स्टेट भारतीय महिलाओं को भारत के ही खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अपनी जिहादी ब्रिगेड के तहत फिदायीन बनाना चाहता है. कट्टर मानसिकता वाली लड़कियों की तलाश करके उनका ब्रेनवाश कर उन्हें रिक्रूट करना, उन्हें ट्रेनिंग देना और फिर अपनी महिला ब्रिगेड खड़ी करना उसके मिशन इंडिया का एक बेहद खौफनाक हिस्सा है. इसके लिए उसने इंडियन मुजाहिद्दीन से हाथ मिला लिया है, जो ऐसी लड़कियों की तलाश कर रहा है.
सोशल मीडिया के जरिए ब्रेनवॉश
हालही में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार हुए मुद्दबीर शेख और खालिद ISIS के इसी नेटवर्क को फैलाने में जुटे थे. लड़कियों को बर्गलाने के लिए सीरिया में बैठे आतंक के आकाओं ने इस्लाम धर्म का प्रचार करने वाली वेबसाइट, हजारों फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल बनाए हैं. सीरिया में छिपे इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी शफी अरमार ने कई भड़काऊ वीडियो बनाए, जिनमें से एक कंधार टू दिल्ली है. वह जुनुद अल खलीफा-ए-हिन्द से जुड़ने के लिए उकसाता भी है.
महिला फिदायीन का इतिहास
2010: मास्को मेट्रो में हुए हमले के दौरान चेचन्याकी महिला फिदायीन ने 40 लोगों को मारा था.
2005: अल कायदा की महिला फिदायीन साजिदा अल रिश्वाई ने जॉर्डन में हमले की कोशिश की थी.
2002: 27 वर्षीया वफा इदरीस नाम की कुख्यात महिला फिदायीन ने जेरुसलेम में खुद को उड़ा लिया था.
1991: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या एक तमिल महिला फिदायीन नलिनी ने अंजाम दी थी.
1985: लेबनान में इजरायली काफिले में शामिल होकर 17 वर्षीय सना मेहीड्ली ने खुद को उड़ा लिया था.