scorecardresearch
 

परिवार के 14 लोगों का कत्ल करने वाले हसनैन के बारे में बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र के ठाणे में अपने ही परिवार के 14 लोगों की हत्या करने वाले हसनैन वारेकर पर 67 लाख रूपये का कर्ज था, जो उसने अपने रिश्तेदारों से लिया था.

Advertisement
X
हसनैन ने अपने परिवार के 14 लोगों का कत्ल कर दिया था
हसनैन ने अपने परिवार के 14 लोगों का कत्ल कर दिया था

Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे में अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की नृशंस हत्या के आरोपी हसनैन वारेकर पर 67 लाख रूपये का कर्ज था, जो उसने अपने संबंधियों से लिया था. यह खुलासा इस हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों ने किया था.

ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हसनैन ने अलग-अलग मौकों पर कारोबार करने के बहाने अपने करीबी रिश्तेदारों से करीब 67 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. इसके अलावा हसनैन शेयर के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उसे शेयर कारोबार में बड़ा नुकसान हुआ था.

पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है कि हसनैन ने वारदात से कुछ माह पहले समीपवर्ती माजावाड़ा इलाके में किराये पर एक कमरा लिया था, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने कमरा क्यों किराये पर लिया था.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक अब फॉरेन्सिक रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है ताकि मामले में कई ब्यौरों की पुष्टि की जा सके. रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर पुलिस मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी.

पुलिस ने इस सप्ताह के शुरू में उसके मकान की तलाशी के दौरान कुछ दवाएं बरामद हुई थीं, जो मनोवैज्ञानिक लक्षणों या बीमारी का संकेत देती हैं. पुलिस का कहना है कि इन दवाओं से हसनैन की नरसंहार से पहले की मानसिकता का पता चल सकता है.

पुलिस उस फार्मासिस्ट का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है, जहां से बरामद दवाएं ली गईं थीं. इन दवाओं को बतौर नुस्खा लिखने वाले डॉक्टर की तलाश भी जारी है. पुलिस किसी भी एंगल को अनदेखा नहीं करना चाहती.

जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं हसनैन ‘स्प्लिट पर्सनैलिटी’ की समस्या से ग्रस्त तो नहीं था, जिसके चलते उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
Advertisement