देश के पांच राज्यों में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. अब पूरे देश की नजरें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की तरफ लगी हुई हैं. हर बार सभी पार्टियां साफ छवि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का दावा करती हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ बाहुबली नेता मैदान में आकर चुनावी समीकरण को अपने पक्ष में कर लेते हैं. जुर्म आजतक आपको बता रहा है यूपी के उन बाहुबली नेताओं के बारे में, जिनके नाम से ही वोटर खौफ खाते हैं.
रघुराज सिंह उर्फ राजा भैय्या
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर चर्चा में हैं. सीएम अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है. महज 24 साल की उम्र में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजा भैया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव जीता था. अगला चुनाव में उनके खिलाफ प्रचार करने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कुंडा पहुंचे. कल्याण सिंह ने वहां कहा था कि 'गुंडा विहीन कुंडा करौं, ध्वज उठाय दोउ हाथ.' लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजा भैया से चुनाव हार गया था. राजा भैया एक बार फिर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं.
अतीक अहमद
अतीक का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था. मूलत वह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के रहने वाले हैं. पढ़ाई लिखाई में उनकी कोई खास रूचि नहीं थी. इसलिये उन्होंने हाई स्कूल में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. कई माफियाओं की तरह ही अतीक अहमद ने भी जुर्म की दुनिया से सियासत की दुनिया का रुख किया था. पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उनका नाम आया. बाद में उन्होंने सियासत का रुख किया. वर्ष 1989 में पहली बार इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से विधायक बने अतीक अहमद ने 1991 और 1993 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और विधायक भी बने. 1996 में इसी सीट पर अतीक को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया और वह फिर से विधायक चुने गए. अब सपा ने उन्हें कानपुर कैंट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
अफजाल अंसारी
पूर्वांचल से यूं तो कई नेताओं का नाम चर्चाओं में रहता है लेकिन एक ऐसा नेता इस क्षेत्र से आता है, जो अपराध की दुनिया से राजनीति में आकर पूर्वांचल का रॉबिनहुड बन गया. उस बाहुबली नेता का नाम है मुख्तार अंसारी. अफजल अंसारी उन्हीं के भाई हैं. मुख्तार इस वक्त मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक हैं. प्रदेश के माफिया नेताओं में मुख्तार अंसारी का नाम पहले पायदान पर माना जाता है. इस बार विधान सभा चुनाव में उनके भाई अफजल अंसारी को सपा ने टिकट दिया है. मुख्तार इस वक्त जेल में बंद हैं. कुछ वक्त पहले ही उनकी पार्टी कौमी एकता दल का विलय समाजवादी पार्टी में हुआ था. अफजल अंसारी का जन्म यूपी के गाजीपुर जिले में ही हुआ था. उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे थे. जबकि उनके पिता एक कम्यूनिस्ट नेता थे.
राजन तिवारी
हाल ही में बसपा के हाथी पर सवार होने वाले राजन तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सोहगौरा गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार और रिश्तेदार इसी इलाके में बसे हुए हैं. उनका बचपन इसी गांव में बीता. राजन की प्रारम्भिक शिक्षा भी इसी जिले में हुई. लेकिन युवा अवस्था में उनके कदम बहक गए. और राजन तिवारी ने जाने अनजाने ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. इस दौरान पुलिस से बचकर वो बिहार भाग गए. वहां सियासत में कदम में रखा. दो बार विधायक भी रहे. अब फिर उन्होंने यूपी का रुख कर लिया है. माना जा रहा है कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजन तिवारी पूर्वांचल में अहम भूमिका में दिखाई देंगे. वे कुशीनगर या देवरिया जिले की किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
डीपी यादव
दूधिया से मंत्री बनने वाले डीपी यादव ने शराब की दुनिया में कदम रखा तो उन पर दौलत की बरसात होने लगी. इस धंधे में आकर उन्होंने खूब जमकर पैसा कमाया. इसके बाद सियासत में कदम रखा. करीब 66 साल पहले नोएडा के सर्फाबाद गांव में डीपी यादव का जन्म महाशय तेजपाल के घर हुआ था. पिता कई बार लगान का विरोध करने पर जेल जा चुके थे. आर्य समाजी परिवार में पले बढ़े डीपी ने की पढ़ाई में रूचि नहीं थी इसलिए दूध का कारोबार शुरू किया लेकिन ये काम वो ज्यादा दिन नहीं चला पाए. 70 के दशक में डीपी यादव शराब माफिया बाबू किशन के संपर्क में आ गए. कुछ दिन में ही वह किशन लाल के पार्टनर बन गए. इस धंधे से डीपी यादव ने खूब पैसा कमाया और सियासत का रुख किया. इस दौरान उनके खिलाफ कई मामले दर्ज होते गए. फिलहाल वे जेल में बंद हैं. लेकिन माना जा रहा है कि वे जेल से ही विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
विनय शकंर तिवारी
बहुजन समाज पार्टी ने विनय शकंर को गोरखपुर की चिल्लूपार विधान सभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. विनय शकंर बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र हैं. राजनीति का अपराधीकरण गोरखपुर से शुरू हुआ था तो हरीशंकर तिवारी इसके सबसे बड़े अगुवा थे. एक जमाने में पूर्वांचल की राजनीति में तिवारी की तूती बोलती थी. रेलवे से लेकर पीडब्लूडी की ठेकेदारी में हरीशंकर का कब्जा था. उसके दम पर तिवारी ने एक बहुत बड़ी मिल्कियत खड़ी कर दी. उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि जेल में रहकर चुनाव जीतने वाले वह पहले नेता थे. उनको ब्राह्मणों का भी नेता माना जाता है. यह हरीशंकर तिवारी का ही दबदबा है कि उनके बेटे और रिश्तेदार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीतते आए हैं. चिल्लूपार विधानसभा सीट तिवारी परिवार की स्थाई सीट मानी जाती है.