उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चर्चित गैंगरेप कांड के तीन आरोपियों को अदालत जमानत पर रिहा कर सकती है. इन आरोपियों में जबर सिंह, रईस और शावेज के नाम शामिल हैं. इन तीनों को अदालत ने एक अगस्त को जेल भेजा था.
बुलंदशहर गैंगरेप मामले के तीन आरोपियों की तरफ से जमानत याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को दो-दो लाख के दो-दो जमानतियों की व्यवस्था करने पर जमानत देने की बात कही थी. इसके बाद आरोपियों ने जमानतियों का इंतजाम कर लिया था.
अब अदालत में जमा किए गए उनके दस्तावेजों की तस्दीक के बाद गुरुवार को जबर सिंह, रईस और शावेज की जमानत हो सकती है. इस मामले के सभी आरोपी बावरिया गिरोह के सदस्य बताए जा रहे थे.
इन तीनों के अलावा, बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तीन आरोपियों सलीम, प्रवेश और साजिद को भी जमानत पर रिहा कराने की कोशिश की जा रही है. उनके वकीलों की तरफ से इस संबंध में याचिका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि इसी साल 29 जुलाई की देर रात बुलंदशहर में हाईवे पर गिरोह के कई लोगों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर सूबे में सियासत भी गर्मा गई थी. अभी तक इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.