scorecardresearch
 

IS की सजा-ए-मौत को देख, दरिंदगी का भी निकल जाएगा दम

किसी को लोहे के पिंजरे में बंद कर दिया जाए और फिर उस पिंजरे को पानी में डुबो दिया जाए? किसी के गले में बारूद बांध दिया जए और फिर रिमोट से बारूद को उड़ा दिया जाए. किसी को कार में बिठा कर उसके सामने उस कार को रॉकेट लांचर से उड़ा दिया जाए. तो किसी के हाथ-पैर में गोली मार कर उसे तपते रेगिस्तान में तड़पते हुए छोड़ दिया जाए. जरा सोचिए. सिर्फ सोच कर ही अजीब लगता है. मगर अफसोस ये कोई कहानी नहीं है. बल्कि आईएसआईएस की दरिंदगी का नया सच है.

Advertisement
X
आईएसआईएस ने मौत देने के चार नए तरीकों के नए वीडियो जारी किए हैं
आईएसआईएस ने मौत देने के चार नए तरीकों के नए वीडियो जारी किए हैं

किसी को लोहे के पिंजरे में बंद कर दिया जाए और फिर उस पिंजरे को पानी में डुबो दिया जाए? किसी के गले में बारूद बांध दिया जए और फिर रिमोट से बारूद को उड़ा दिया जाए. किसी को कार में बिठा कर उसके सामने उस कार को रॉकेट लांचर से उड़ा दिया जाए. तो किसी के हाथ-पैर में गोली मार कर उसे तपते रेगिस्तान में तड़पते हुए छोड़ दिया जाए. जरा सोचिए. सिर्फ सोच कर ही अजीब लगता है. मगर अफसोस ये कोई कहानी नहीं है. बल्कि आईएसआईएस की दरिंदगी का नया सच है.

दुनिया की सबसे ज़ालिम और बदनाम आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने मौत देने के चार नए तरीकों के नए वीडियो जारी किए हैं. इनको देख कर किसी की भी रूह कांप जाए. इनमें कुल 16 लोगों को चार तरीके से मौत देते दिखाया गया है. सभी लोग इराकी हैं. आईएसआईएस ने इनपर जासूसी का इलजाम लगाते हुए, इन्हें अलग-अलग तरीके से मौत की सजा देने का पहले हुक्म सुनाया और फिर मौत भी दे दी.

पहले वीडियो में आईएसआईएस के लोग मौत की इस तस्वीर को कैमरे में कैद कर रहे हैं. तस्वीर में सबसे पहले लोहे का एक पिंजरा दिखता है. ये पिंजरा चारों तरफ से बंद है. बस एक दरवाजा है. उसी से एक-एक कर पांच लोगों को पिंजरे में बंद कर दरवाजा बंद कर दिया जाता है. सभी पांच कैदी इराकी हैं . इन पर इराक के लिए आईएस के खिलाफ जासूसी करने का इल्जाम लगाया गया है. पिंजरे को एक क्रेन की मदद से पानी में डाल दिया जाता है.

दूसरे वीडियो में जासूसी के ही इल्जाम में आईएसआईएस सात अन्य लोगों को भी सजा तो मौत की ही देता है. इसके लिए सातों के गले में बारूद बांध कर उन्हें रिमोट से उड़ा दिया जाता है. इसी जुर्म में पकड़े गए लोगों को कार मे बंद कर रॉकेट लांचर से उड़ा दिया जाता है. आतंकियों ने सात इराकी नागरिकों को पकड़कर लोहे के पिंजर में बंद कर दया. उनके बाद मुंह से कैमरे पर ये कबूल करवाया कि उन्होंने उनके खिलाफ जासूसी करने का संगीन जुर्म किया है.

तीसरे वीडियो में तीन लोगों के हाथ बांधकर एक कार में बिठा दिया जाता है. सभी नारंगी रंग के जंपसूट पहने हुए हैं. मौत का खौफ इन तीनों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. आतंकी कार से थोड़ी दूर पहाड़ी पर खड़ा हो जाता है . राकेट लांचर से कार पर निशाना साधता है. उसकी उंगलियां लांचर का ट्रिगर दबा देती है. राकेट कार से टकराकर आग के शोले में तब्दील कर देता है.

बताते चलें कि 26 जून को आईएसआईएस ने तीन घंटे के अंदर, तीन उपमहाद्वीप के तीन शहरों में तीन हमले कर 63 लोगों की जान ले ली. इसी दौरान सरिया के शहर कोबानी में हमला कर 146 शहरियों को गोलियो से भून डाला. कहते हैं कि ये हमले आईएसआईएस के चीफ अल बगदादी की ताजपोशी के ठीक एक साल पूरा होने के मौके पर दुनिया को धमकाने के लिए किए गए थे. हालांकि बगदादी के मरने की खबर है, लेकिन आईएएस की दरिंदगी जारी है.

Advertisement
Advertisement