सेक्स एक संवेदना है. ब्रह्मांड की तरह यह विस्तृत, गहरा और असीम है. इंसान के लिए यह एक आनंद है. लेकिन जब इस आनंद के लिए अति की जाती है, तो इंसान हैवान बन जाता है. जरूरत जिद्द बन जाती है. इसे पाने के लिए वह किसी हद तक जाता है. यहीं से जुर्म का जन्म होता है और कभी-कभी यह एक संगठित अपराध के रूप में भी हमारे सामने आता है. साल 2015 में भी ऐसी घटनाएं चर्चा में रही हैं. आइए, ऐसी ही कुछ घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
लड़की का दावा- मेरे साथ हुआ 43 हजार बार रेप
उसे अब मर्द के नाम से ही नफरत हो गई है. प्यार, शादी और सेक्स जैसे शब्द सुनकर उसे उल्टी आने लगती है. उसकी आंखों में दर्द साफ झलकता है. वो अपने बीते हुए दिनों को कभी याद नहीं करना चाहती. मानव तस्करी का शिकार बनी उस लड़की का दावा है कि उसके साथ 43,200 बार रेप किया गया. यह सच्ची कहानी मैक्सिको सिटी में रहने वाली कार्ला जैसिंटो की है, जिसने मैक्सिको और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में अंडरवर्ल्ड के उस चेहरे को बेनकाब किया, जो अब तक दस हजार से ज्यादा लड़कियों की जिंदगी तबाह कर चुका है.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हॉट योगा ईजाद करने वाले योग गुरु का रेप कांड
भारतीय मूल के अमेरिकी योग गुरु ने 46 साल छोटी लड़की को योग सिखाने के बहाने हवस का शिकार बना डाला था. 'हॉट योगा' ईजाद करने वाले गुरु बिक्रम चौधरी पर इससे पहले भी पांच छात्राएं रेप का इल्जाम लगा चुका है. बिक्रम ने 40 साल पहले जब भारत छोड़कर पहली बार अमेरिका में अपना कदम रखा, तब उसने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था कि एक रोज वो अपने योगासनों की बदौलत दुनिया में राज करने लगेगा, लेकिन अपनी कोशिश और किस्मत की बदौलत जो कुछ हासिल किया, उसकी दूसरी मिसाल हो नहीं सकती.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था सऊदी प्रिंस
सऊदी अरब के एक राजकुमार पर अमेरिका की तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. महिलाओं का कहना है कि प्रिंस ने उन्हें बेवर्ली हिल्स में अपने बंगले पर तीन दिन तक बंधक बनाकर उनका यौन शोषण किया था. उसके बंगले पर सेक्स और रेव पार्टी होती थी. अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में सऊदी राजकुमार मजेद अब्दुल अजीज अल सउद का बंगला है. आरोप था कि राजकुमार ने इन महिलाओं को डराया और उनके साथ यौन व्यवहार किया.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेडरूम में बंद कर पति से 29 घंटे तक किया रेप
दक्षिण कोरिया में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर एक शादीशुदा महिला ने उसे 29 घंटों तक कमरे में बंद रखा. इस दौरान वह उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाती रही. डेली मेल के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के सियोल में एक महिला (40) अपने पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने में कम दिलचस्पी के लेने की वजह से तलाक लेना चाहती थी. इस वजह से उसने अपने पति को बेडरूम में बंद कर दिया. उसके साथ 29 घंटे तक रेप करती रही.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लड़कियों के कपड़े पहनाकर कुकर्म करता था स्वामी
गुजरात के खेड़ा में स्थित एक गुरुकुल में गुरू-शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई थी. यहां अपनी कामवासना में अंधा एक स्वामी अपनी हवस की आग बुझाने के लिए अपने ही गुरुकुल के एक शिष्य के साथ कुकर्म करता था. उसे लड़कियों के कपड़े पहनने पर मजबूर करता था. पीड़ित के पिता ने उसके खिलाफ खेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया था. हरियाला गांव स्थित स्वामी नारायण संप्रदाय के गुरुकुल में पीड़ित छात्र 10वीं कक्षा की पढाई करता है. स्वामी ने एक दिन छात्र को गुरुकुल के कमरे में बुलाया.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें