मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. साल 2017 में कई ऐसे खौफनाक सीरियल किलरों की करतूत सामने आई, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई. आइए जानते हैं सीरियल किलर्स की दिल दहला देने वाली दास्तान.
सबसे पहले जानिए मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाले एक ऐसे सनकी सीरियल किलर के बारे में, जिसने अपने मां-बाप और गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार कर उन्हें जमीन में दफना दिया. उनकी कब्र पर चैन की नींद सोता रहा. लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं, जो अपराधी की गिरेबान तक एक न एक दिन जरूर पहुंच जाते हैं.
गर्लफ्रेंड की कब्र पर सोने वाला सीरियल किलर
24 अप्रैल, 1984 को वीरेंद्र दास और इंद्राणी दास के घर पैदा हुए उदयन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वह शातिर दिमाग कातिल निकलेगा. उदयन की 10वीं तक की पढ़ाई भोपाल में हुई थी. 12वीं तक की पढ़ाई के लिए रायपुर चला गया. इसके बाद भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया, लेकिन तीसरे साल में फेल हो गया.
वेस्ट बंगाल के बांकुरा की रहने वाली आकांक्षा 2007 से उदयन के संपर्क में आई थी. दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे. आकांक्षा ने जयपुर से एमएससी की पढ़ाई की थी. उसके बाद दिल्ली में रहने लगी. उदयन ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा को बताया था कि वह अमेरिका में रहता है. घरवालों से मिलने के लिए भोपाल आया करता है.
आकांक्षा उससे मिलने फ्लाइट से भोपाल जाती थी. लेकिन झूठ तो झूठ होता है. एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है. उदयन की पोल खुल गई. दोनों में झगड़ा होने लगा. आकांक्षा उदयन से खफा रहने लगी. उसकी बेरूखी उदयन को खटकने लगी. उसको कई बार ऐसा लगता था कि चोरी छुपे आकांक्षा किसी से फोन पर बात करती थी.
इस बात पर 14 जुलाई. 2016 को दोनों में बहस हुई. इस बहस के बाद उदयन उसने मारने का प्लान बना लिया. अगली सुबह उठते ही आकांक्षा के सीने पर बैठ गया. तकिए से उसका तब तक मुंह दबाता रहा, जब तक कि उसकी सांसें नहीं थम गईं. आकांक्षा की लाश को घर में दफन कर दिया. कब्र पर चबूतरा बनाकर उसी पर सोता था.
साल 2011 में उसने अपने माता-पिता की भी हत्या की थी और उनकी लाश घर के गार्डन में दफना दी थी. पुलिस ने खुदाई के दौरान आकांक्षा और उसके मां-बाप का कथित कंकाल बरामद किया था. उदयन ने बताया था कि वो 10 मिनट तक मां का गला दबाता रहा. पिता को मारने के लिए उसने चाय में नींद की गोलियों का इस्तेमाल किया था.
बच्चियों का रेप के बाद कर देता था मर्डर
साइबर सिटी गुड़गांव में बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतारने वाला एक सीरियल किलर सामने आया था. एक के बाद एक चार बच्चियों के अपहरण, रेप और उनकी हत्या ने सीरियल किलर की दहशत को बढ़ा दिया था. वह सिर्फ 3 से 10 साल की मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. सीसीटीवी से उसकी तस्दीक हुई थी.
पहला मामला 24 नवंबर, 2016 को सामने आया था. गुड़गांव के साउथ सिटी मंदिर के अंदर से एक 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो जाता है. तकरीबन 2 महीने बाद साउथ सिटी मंदिर के पास पानी के एक गड्ढे में बच्ची की लाश मिलती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी.
दूसरा मामला, 24 दिसंबर, 2016 को सदर बाजार इलाके से एक मासूम बच्ची का अपहरण हो जाता है. तीसरा मामला 5 जनवरी, 2017 का है. कैबिनेट मंत्री राव नबीर सिंह के घर के पास सिविल लाइंस इलाके से एक 7 साल की बच्ची का अपहरण हो जाता है. इसके ठीक 20 दिन बाद यानी 25 जनवरी, 2017 को बच्ची की लाश बरामद की जाती है.
स्निफर डॉग ने पकड़वाया सीरियल किलर
दिल्ली पुलिस के स्निफर डॉग ने एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़वाया, जो बच्चों से कुकर्म करने के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर देता था. आरोपी ने 6 से ज्यादा बच्चों की हत्या की बात कबूल की थी. 12 अगस्त को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने 6 साल के बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
मासूम बच्चा 11 अगस्त की शाम से लापता था. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उस बच्चे का शव चाय की दुकान के पास ही एक नर्सरी से बरामद हो गया. बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई. पुलिस ने आसपास के इलाकों की तलाशी ली और कई लोगों से पूछताछ की लेकिन कातिल का कुछ पता नहीं चल सका.
उसके बाद दिल्ली पुलिस के विनेश नामक स्निफर डॉग को बुलाया गया. स्निफर डॉग उन्हें एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गया. जांच में खुलासा हुआ कि रामनिवास नामक मजदूर गायब है. 40 साल का रामनिवास बरेली का रहने वाला है. इसके बाद मंडोली स्थित शमशान घाट के पास पुलिस ने आरोपी सीरियल किलर रामनिवास को धर दबोचा था.
मां-बाप के बाद 17 को सुलाया मौत की नींद
चीन के एक सुदूरवर्ती गांव में एक शख्स ने अपना जुर्म छुपाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि करीब 17 लोगों को मौते के घाट उतार दिया था. इस सामूहिक नरसंहार के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी. दक्षिणी पश्चिमी युन्नान प्रान्त की राजधानी कुनमिंग में काम करने वाला यांग किंगपेयी अपने गांव गया. वहां मां-बाप से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया.
इस दौरान गुस्से में आकर यांग ने अपने मां-बाप की हत्या कर दी. उनके बीच हो रही लड़ाई को कई पड़ोसियों ने देख लिया. इससे यांग डर गया. यांग किंगपेयी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए सभी चश्मदीद गवाहों को मौत की नींद सुलाने का फैसला कर लिया. उसने एक-एक करके गांव के 17 लोगों की हत्या कर दी. सामूहिक नरसंहार से सनसनी फैल गई थी.
चैन की नींद सोने के लिए करता था हत्या
यूपी के फुरसतगंज के रहने वाले कुख्यात सीरियल किलर सदाशिव साहु ने करीब 22 लोगों की हत्याएं की थी. उसके नाम का खौफ कुछ ऐसा था कि लोग डर के मारे कांप उठते थे. उसका जन्म उस साल हुआ, जिस वर्ष अपने देश को आजादी मिली थी. यानी 1947 को उसका जन्म हुआ था. उसको 57 साल की उम्र में साल 2004 में गिरफ्तार किया गया था.
उस वक्त उसने कबूल किया था कि 22 लोगों को हत्या की है. साल 2000 से 2004 के बीच उसने इन सारी वारदातों को अंजाम दिया था. उसके निशाने पर ज्यादा अधेड़ उम्र या उससे थोड़े कम उम्र के लोग हुआ करते थे. सदाशिव साहु छोटे से कस्बे फुरसतगंज में कपड़े का व्यापार करता था. एक दिन अचानक उसे अहसास हुआ कि कोई शक्ति उससे कुछ कह रही है.
पुलिस के सामने उसने कहा था- मुझे हमेशा एक शक्ति लोगों की हत्या के लिए उकसाती है. ऐसा करने पर मुझे प्रार्थना में बल मिलता है. मैं लोगों की हत्या के बाद आराम से घर आता था. इसके बाद मुझे अजीब सी शांति मिलती थी. मैं चैन की नींद सोता था. इस सीरियल किलर ने कहा था कि उसने पहला शिकार साल 2002 में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया था.