दिल्ली में सुबह का सूरज अभी ठीक से ऊगा भी नही था, अलसायी दिल्ली नींद से जागने की कोशिश कर रही थी कि तभी रणहौला के विकासनगर के एस ब्लॉक में दोहरे की कत्ल की वारदात से सनसनी मच गई. मरने वाले रिश्ते में देवर और भाभी थे.
मामला दिल्ली के विकासनगर इलाके का है. जहां एस ब्लॉक के मकान नम्बर 46 में उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां रहने वाली 42 वर्षीय सुनीता की लाश घर की पहली मंजिल पर मिली. इस बात पता तब चला जब मृतका की बेटी घर में दाखिल हुई. पुलिस घर पर आई तो तलाशी के दौरान छत पर दूसरी लाश देखकर हैरान रह गई.
घर की छत पर पड़ी खून से सनी लाश सुनीता के देवर राजेश की थी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि सुनीता कई साल से इस घर में रहती थी. उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि एक बेटा है जो अपनी बहन के साथ ही रहता है.
सुनीता के पति का पहले ही देहांत हो चुका है. सुनीता का 45 वर्षीय देवर राजेश अक्सर उनके घर में आकर रहता था. शुक्रवार को भी राजेश वहां आया था और घर की छत पर सो गया था. लेकिन शनिवार की सुबह छत पर राजेश की लाश बरामद हुई.
पुलिस ने जांच के दौरान देखा कि सुनीता के शरीर पर कई जगह ज़ख्म मौजूद थे जबकि उसके देवर राजेश के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था. शुरुआती तफ्तीश के बाद पुलिस का कहना है कि घर में कोई लूटपाट नहीं हुई है. अब इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर देवर भाभी का कत्ल किसने और क्यों किया.
पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामे की कार्रवाई के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.