scorecardresearch
 

सड़क किनारे दो महिलाओं की लाश मिलने से सनसनी

गुड़गांव के मानेसर में एक 35 साल की महिला और 15 साल की लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों लाश मानेसर के ऑटो स्टैंड के पीछे पड़ी थी. दो शव पर गोली और चाकू से हुए जख्म के गहरे निशान हैं. पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
X
गुड़गांव के मानेसर की घटना
गुड़गांव के मानेसर की घटना

गुड़गांव के मानेसर में एक 35 साल की महिला और 15 साल की लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों लाश मानेसर के ऑटो स्टैंड के पीछे पड़ी थी. दो शव पर गोली और चाकू से हुए जख्म के गहरे निशान हैं. पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, पहले दोनों को गोली मारी गई. फिर चाकू से कई वार किए गए. इसके बाद पहचान चुपाने की नियत से चेहरे को भी बिगाड़ने की कोशिश की गई है. आसपास की लोकेशन देखने से साफ हो गया कि दोनो का कत्ल कहीं और किया गया फिर उनकी लाश को किसी ने यहां पर ठिकाने लगा दिया.

अच्छे परिवार की हैं महिलाएं
शव के कपड़े देखकर लग रहा है कि दोनों अच्छे परिवार से संबंध रखती है. पुलिस ने आसपास के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट जांच ली, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. दोनों शवों को सुरक्षित मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस बरामद सबूतों के आधार पर उनकी पहचना करने की कोशिश कर रही है.

रंजिश में हो सकती है हत्या
एसीपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि उनकी सबसे पहले कोशिश इन लाशों की पहचान करना है. इसके बाद पुलिस को केस हल करने में वक्त नहीं लगेगा. मृतक महिला ने सूट-सलवार पहने हुए हैं, जबकि लड़की के शरीर पर टी-शर्ट और लोवर है. दोनों की हत्या किसी आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement