scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माना, पाकिस्तान में है दाऊद के ठिकाने

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकानों को लेकर नया खुलासा हुआ है. इस सबंध में भारत ने पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दाऊद के नौ ठिकानों की सूची सौंपी थी. जिसमें से दाऊद इब्राहिम के 6 पते सही पाए गए हैं, जबकि उनमें से तीन पते गलत हैं.

Advertisement
X
सुरक्षा परिषद ने दाऊद के 6 ठिकानों के पते सही पाए हैं
सुरक्षा परिषद ने दाऊद के 6 ठिकानों के पते सही पाए हैं

Advertisement

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकानों को लेकर नया खुलासा हुआ है. इस सबंध में भारत ने पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दाऊद के नौ ठिकानों की सूची सौंपी थी. जिसमें से दाऊद इब्राहिम के 6 पते सही पाए गए हैं, जबकि उनमें से तीन पते गलत हैं.

हालांकि उन तीनों पतों को सूची से हटा दिया गया है लेकिन खास बात यह है कि तीन गलत पतों में से एक पता संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की दूत मलीहा लोधी के आवास का है. भारत की ओर से पिछले साल अगस्त में तैयार किए गए डोजियर में पाकिस्तान में दाऊद के नौ पते शामिल किए गए थे.

सुरक्षा परिषद के तीन गलत पतों की जानकारी के बाद से आईएसआईएस और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने दाऊद से जुड़ी इस जानकारी में मंगलवार को संशोधन किया है. वर्ष 1993 में मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड से जुड़े इन पतों को समिति ने भारत द्वारा दी गई सूची से हटा दिया है.

Advertisement

इस संबंध में एक उच्च सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि भारत के इस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी के पाकिस्तानी ठिकानों में से एक ठिकाना कराची के एक अस्पताल का है. इसके पीछे के कारण दाऊद के स्वास्थ में लगातार गिरावट आना बताया जा रहा है.

इसके अलावा सुरक्षा परिषद ने बाकी नौ ठिकानों में से छह को वैध ठहराया है. यह बात दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की संभावनाओं को और पुख्ता करती है. इस्लामाबाद लगातार इस बात से इंकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है.

Advertisement
Advertisement