अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को शुक्रवार सुबह इंडोनेशिया के बाली से भारत लाया गया. सुबह करीब पौने छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच छोटा राजन को विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया. रॉ के जॉइंट डायरेक्टर पंकज सक्सेना और डीआईजी राहुल श्रीवास्तव छोटा राजन से मिलकर उससे पूछताछ करेंगे.
एम्स के डॉक्टरों ने सीबीआई हेडक्वार्टर में डॉन की मेडिकल जांच के बताया कि उसकी मेडिकल कंडीशन स्थिर है और फिलहाल डायलिलिस नहीं किया जा रहा. सीबीआई को राजन की हिरासत 24 घंटे के लिए मिली हुई है. 24 घंटे के अंदर उसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन ने पूछताछ में मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जिन पर उसने दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने का आरोप लगाया है. इनमें से कई रिटायर भी हो चुके हैं. इसी वजह से छोटा राजन मुंबई नहीं जाना चाहता था.
सीबीआई और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम उसे लेने के लिए इंडोनेशिया गई हुई थी. छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही उसने सबसे पहले धरती पर माथा टेका.
Chhota Rajan arrives in Delhi, from Indonesia. pic.twitter.com/TcOpVqZiZn
— ANI (@ANI_news) November 6, 2015
खराब है डॉन की किडनी मेडिकल के बाद पेशी
मेडिकल होने के बाद या तो छोटा राजन को कोर्ट में पेश किया जाएगा या फिर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मजिस्ट्रेट को ही सीबीआई मुख्यालय लाया जाएगा. जहां से उसे आधिकारिक तौर पर रिमांड पर दे दिया जाएगा. फिर सीबीआई छोटा राजन से एक-एक राज उगलवाना शुरू करेगी.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
छोटा राजन की जान पर खतरा को देखते हुए दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. दिल्ली पुलिस के स्वॉट कमांडो के दो दस्ते एयरपोर्ट पर तैनात थे. वह स्पेशल कमांडो की सुरक्षा घेरे में रहेगा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और सीबीआई के दफ्तर पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा जाएगा, लेकिन ऐन वक्त पर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर ले जाया गया. हालांकि बाद में उसे सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचाया गया.
Chhota Rajan brought to CBI HQ, Delhi. pic.twitter.com/FTCT2Cugzx
— ANI (@ANI_news) November 6, 2015
दिल्ली में राजन के खिलाफ 6 केस
25 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
छोटा राजन को लेकर सीबीआई मंगलवार की रात रवाना होने वाली थी, लेकिन बाली के पास ज्वालामुखी फटने के बाद फैली राख की वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. छोटा राजन को पिछले 25 अक्टूबर को बाली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने के 10 दिन के भीतर ही वह हिंदुस्तान की कैद है. कड़ी सुरक्षा के बीच बाली के डेंपसर पुलिस स्टेशन से एयरपोर्ट के लिए रवाना
होते समय राजन ने कहा था, 'मैं खुश हूं. अपनी धरती मां के पास जा रहा
हूं.'
मुंबई पुलिस पर लगाया संगीन आरोप
इससे पहले छोटा राजन ने कहा कि मुंबई पुलिस में कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं. मुंबई पुलिस ने उस पर बहुत अन्याय किया है. उसके ख़िलाफ अधिकांश मुकदमे झूठे हैं. दिल्ली सरकार इसे देखे और न्याय दे. उसने कहा कि वो दाऊद से डरता नहीं है. जिंदगी भर उसके खिलाफ लड़ता रहेगा. गौरतलब है कि छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं.