मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है भारत के कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन के बारे में, जो सुहागरात के बाद महिला की हत्या कर देता था.
कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन
- कर्नाटक के कुख्यात सीरियल किलर साइनाइड मोहन का असली नाम मोहन कुमार था.
- साइनाइड मोहन का जन्म 1963 में हुआ था. वह पेशे से स्कूल टीचर था.
- वह अक्सर शादी का झांसा देकर महिलाओं को फंसाता और उनकी हत्या कर गहने लूट लेता था.
- शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ पूरी रात सुहागरात मानता था.
- अगले दिन गर्भनिरोधक गोली खिलाने के बहाने महिलाओं को साइनाइड खिला देता था.
- साल 2005 से 2009 के बीच साइनाइड मोहन ने 20 लड़कियों की हत्या कर दी थी.
MUST READ: एक सनकी सीरियल किलर की खौफनाक दास्तान
- सुनंदा नाम की एक महिला को उसने जाल में फंसाया और हवस की आग बुझा कर हत्या कर दी.
- सुनंदा घर से मंदिर जाने के लिए निकली लेकिन उसकी लाश मैसूर में बस अड्डे के पास मिली.
- 2009 में उसने अनीथा नाम की लड़की को शिकार बनाया. इसी के बाद उसके कुकर्मों की पोल खुल गई.
MUST READ: कत्ल कर शव के साथ बनाता था शारीरिक संबंध
- साल 2009 में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर चार साल तक कोर्ट में केस चला.
- अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीके नायक ने साइनाइड मोहन को कई हत्याओं में दोषी ठहराया.
- साइनाइड मोहन उर्फ मोहन कुमार उर्फ आनंद को दिसम्बर 2013 में फांसी की सजा दे दी गई.