scorecardresearch
 

एक सनकी सीरियल किलर की खौफनाक दास्तान

aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं फ्रांस की कुख्यात सीरियल किलर जीनी वेबर के बारे में, जिसने 10 मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
सीरियल किलर जीनी वेबर
सीरियल किलर जीनी वेबर

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं फ्रांस की कुख्यात सीरियल किलर जीनी वेबर के बारे में, जिसने 10 मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी.

सीरियल किलर: जैन वेबर

1- कुख्यात सीरियल किलर जीनी वेबर का जन्म 7 अक्टूबर 1874 को फ्रांस में हुआ था.
2- 14 साल की उम्र में घर छोड़ कर उसने स्वतंत्र जीवन शुरू कर दिया.
3- 1893 में उसकी शादी एक शराबी से हुई. 1905 में उसके दो बच्चों की मौत हो गई.
4- इसके बाद वेबर भी भयंकर शराबी हो गई. पति और एक बच्चे के साथ टेंट में रहने लगी.
5- मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद उसने अपनी ननद की बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
6- इसके बाद अपने भाई की सात साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी.
7- इस तरह उसने एक-एक करके 10 मासूम बच्चों की हत्या कर दी.
8- 25 अक्टूबर 1908 को पुलिस ने जीनी वेबर को गिरफ्तार कर लिया.
9- कोर्ट ने उसे पागल करार देते हुए पागलखाने भेज दिया.
10- 1918 में वेबर ने पागलखाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement