मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं नार्वे की कुख्यात सीरियल किलर बेल्ले सोरेनसन गुनेस के बारे में, जिसने पैसे की खातिर अपने ही परिवार को खत्म कर दिया.
जानिए, कौन थी सीरियल किलर बेल्ले सोरेनसन गुनेस
- बेल्ले सोरेनसन गुनेस का जन्म 22 नवंबर, 1859 को नार्वे में हुआ था.
- 1881 में वह नौकरी की तलाश में अमेरिका चली गई थी.
- 1884 में उसने मैड्स अलबेर्ट सोरेनसन नामक शख्स से शादी कर ली.
- शादी के बाद उसका घर और दुकान रहस्यमयी परिस्थितियों में जल गया.
- इसके बाद बेल्ले और उसके पति ने इंश्योरेंस क्लेम किया.
- 1900 में इंश्योरेंस की रकम हासिल करने के लिए उसने पति और दो बच्चों को मार डाला.
- इंश्योरेंस की रकम हासिल करने के बाद वह शेष दो बच्चों को साथ इंडियाना चली गई.
- वहां उसने पीटर गुनेस नामक शख्स से दूसरी शादी कर ली.
- बेल्ले ने पीटर से पैदा हुई एक लड़की और उसके भाई को भी मार दिया.
- इसके बाद वह लापता हो गई. एक दिन पुलिस को उसकी कदकाठी की लाश मिली.
- आज बेल्ले गुनेस के बारे में किसी को नहीं पता है. पुलिस उसकी मौत का अनुमान लगाती है.
- इस पर फिल्म बनने के साथ ही कई किताबें लिखी जा चुकी हैं. उसने 40 अधिक हत्याएं की थीं.
MUST READ: खूंखार सीरियल किलर खौफनाक दास्तान