scorecardresearch
 

देश की पहली लेडी सीरियल किलर की खौफनाक दास्तान

साइनाइड मल्लिका का वास्तविक नाम केजी केम्पम्मा है. वो बैंग्लोर की रहने वाली है. मल्लिका को देश की सबसे पहला महिला सीरियल किलर माना जाता है.

Advertisement
X
लेडी सीरियल किलर साइनाइड मल्लिका
लेडी सीरियल किलर साइनाइड मल्लिका

Advertisement

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेक नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है देश की सबसे पहली लेडी सीरियल किलर साइनाइड मल्लिका की कहानी, जो साइनाइड खिलाकर लोगों को मार डालती थी.

साइनाइड मल्लिका का वास्तविक नाम केजी केम्पम्मा है. वो बैंग्लोर की रहने वाली है. मल्लिका को देश की सबसे पहला महिला सीरियल किलर माना जाता है.

उसने 1999 से 2007 के बीच छह महिलाओं को साइनाइड खिला कर मार डाला था. वह महिलाओं को हमदर्द बनने के नाटक करती और फिर मार डालती थी. वह मंदिरों के आसपास मानसिक रूप से परेशान महिलाओं को खोजती, उनको भरोसा दिलाती थी कि वो सब पूजा-पाठ से सब ठीक कर देगी.

Advertisement

उसकी कार्य प्रणाली कुछ इस तरह थी की वो अपने आप को पवित्र और महाभक्त जैसा दिखाती थी. अमीर परिवार की महिलाएं उसके खास निशाने पर होती. वह महिलाओं को पूरे गहने पहन के मंदिर में बुलाती थी. वह जगह का चुनाव भी ऐसा करती थी जो कि उस महिला के घर से काफी दूर हो.

वहां वो पहले तो पूजा-पाठ करती, लेकिन बाद में उनके खाने-पीने की चीज में साइनाइड मिला कर उन्हें मौत के हवाले कर देती थी. वह ज्वेलरी की दुकान गहनों की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साइनाइड का इस्तेमाल करती. हर वारदात से उसको करीब 30 हजार मिल जाते. मल्लिका चिट फंड का व्यापार भी करती थी. अपने परिवार से अलग रहती थी. इन वारदातों में उसके अलावा किसी की कोई भागीदारी नहीं थी.

उसका पति टेलर था. उसके दो बेटे और एक बेटी भी हैं. गिरफ्तारी के समय तक उसकी एक बेटी फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कर चुकी थी, दूसरी एमए कर रही थी. मल्लिका की आखिरी शिकार बैंगलोर की नागवेणी थी. उसको उसने 2007 में मारा था. नागवेणी की कोई संतान नहीं थी.

साल 2007 में 44 साल की उम्र में इस लेडी सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया. उसको अप्रैल, 2012 में सजा-ए-मौत दी गई, जिसे उम्रकैद में बदल दिया गया. उसके खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं मिल पाने के कारण कोर्ट ने इस केस को 'रेयरेस्ट ऑफ़ दी रेयर' केस में डाला.

Advertisement
Advertisement