scorecardresearch
 

लाश के साथ शारीरिक संबंध बना काट देता था प्राइवेट पार्ट

सीरियल किलिंग की घटनाओं पर aajtak.in एक सीरिज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं रूस के कुख्यात सीरियल किलर आंद्रेई शिकाटिलो के बारे में, जो महिलाओं की हत्या कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता, फिर आंखें निकाल कर उनका प्राइवेट पार्ट काट देता था.

Advertisement
X
सीरियल किलर आंद्रेई शिकाटिलो
सीरियल किलर आंद्रेई शिकाटिलो

Advertisement

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं रूस के कुख्यात सीरियल किलर आंद्रेई शिकाटिलो के बारे में, जो महिलाओं की हत्या कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता, फिर आंखें निकाल कर उनका प्राइवेट पार्ट काट देता था.

जानिए, आंद्रेई शिकाटिलो के बारे में 10 खौफनाक बातें...

1- आंद्रेई शिकाटिलो का जन्म 16 अक्टूबर, 1936 को सोवियत रूस के यूक्रेन में हुआ था.
2- वह पेश से टीचर था, जो बचपन में यौन हीन भावना से ग्रस्त था.
3- उसने 1978 से 1990 के बीच 56 से अधिक लोगों की हत्याएं की थीं.
4- उसके निशाने पर अधिकर महिलाएं होती थीं, वह ड्रग्स के बहाने फंसाकर उनकी हत्या कर देता.
5- हत्या से पहले वह महिलाओं को निर्वस्‍त्र कर उनके हाथ-पैर बांध देता था.
6- हत्या के बाद शव के साथ शारीरिक संबंध बनाता और उनकी आंखें निकाल कर प्राइवेट पार्ट काट देता.
7- उसने अपना पहला शिकार 1981 में 17 साल की एक लड़की को बनाया था.
8- आंद्रेई को बुचर ऑफ रोस्तोव, दी रेड रीपर, दी रोस्तोव रीपर के नाम से भी जाना जाता था.
9- 20 नवंबर, 1990 को शिकाटिलो को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसने अपना जुर्म कबूल नहीं किया.
10- 14 फरवरी, 1994 को उसके गुनाहों के लिए सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
Advertisement