मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं ब्राजील के कुख्यात सीरियल किलर थियागो हेनरिक गोम्स डा रोशा के बारे में, जो अपनी बेचैनी दूर करने के लिए लोगों की हत्या कर देता था.
जानिए, कौन था सीरियल किलर थियागो हेनरिक गोम्स डा रोशा
- दुनिया के सबसे बड़े सीरियल किलर में शुमार 26 वर्षीय थियागो रोशा ब्राजील का रहने वाला था.
- बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद वह मानसिक रूप से बेचैन रहता था.
- बतौर सिक्यॉरिटी गार्ड काम करने वाले रोशा ने करीब 39 लोगों की हत्या की बात कबूली थी.
- उसका कहना था कि वह अपनी बेचैनी दूर करने के लिए लड़कियों की हत्याएं करता था.
- वह राह चलते हुए लोगों पर गोली चलाता, उन पर चाकू से वार करता और फरार हो जाता.
- पुलिस ने उसे सुपरमार्केट से बाइक की नंबर प्लेट चुराते हुए गिरफ्तार किया था.
- हत्या करने से पहले वह जोर से चिल्लाता और गोली मार कर फरार हो जाता.
- उसी शिकार ज्यादातर खूबसूरत लड़कियां बनीं, जिनमें 14 साल की एक लड़की भी शामिल थी.
- उसके पास से हथौड़े, चाकू और हथकड़ियां पुलिस ने बरामद किया था.
- जेल के अंदर कलाई की नस काटकर उसने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन असफल रहा.