मौत एक सच है. लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है. aajtak.in कुछ ऐसी ही हस्तियों की रहस्यमयी मौत पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है फिल्म अभिनेत्री मारिया सुसीराज और उसके ब्वॉयफ्रेंड के करतूतों की कहानी.
7 मई, 2008 में मुंबई में हुए नीरज ग्रोवर हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी. एक प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले नीरज की हत्या करके शव को 300 टुकड़ों में काटकर जंगल में दफना दिया गया था. इसके हत्याकांड के आरोप में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री मारिया सुसीराज और उसके ब्वॉयफ्रेंड एमएल जेरोम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद अदालती कार्यवाही शुरू हुई.
चौंका देने वाली है कत्ल की कहानी
इसमें मारिया के ब्वॉयफ्रेंड को गैरइरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया, जबकि मारिया को सूबत मिटाने का. इस बीच कत्ल के पीछे की जो कहानी आई वो चौंका देने वाली थी. कहानी कुछ ऐसी थी. दक्षिण भारतीय फिल्मों में छोटे मोटे रोल करने वाली मारिया मुंबई में टीवी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. नीरज ग्रोवर इसी काम में उसकी मदद कर रहा था.
मारिया की मदद करता था नीरज
इसी दौरान मारिया को ऐसा लगा कि नीरज उसे पसंद करने लगा है. ये बात उसने अपने ब्वायफ्रेंड से शेयर भी की थी. बताते हैं कि इसी दौरान मारिया कुछ दिन के लिए नीरज के अपार्टमेंट में उसके साथ भी रही. बाद में नीरज ने ही उसे नया घर दिलाने में मदद की थी. इसी के बाद कथित तौर पर नीरज एक दिन मारिया के घर गया. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.
कत्ल के बाद लाश के लिए 300 टुकड़े
पुलिस ने मारिया से पूछताछ की तो वह दस दिन के बाद टूट गई. उसने सच कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि जेरोम एक दिन अचानक उसके घर पहुंचा. बेडरूम में नीरज को देखकर वह आगबबूला हो गया. इसके बाद नीरज और जेरोम में मारपीट हुई. जेरोम ने चाकू से वार करके नीरज को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद में उसकी लाश के 300 टुकड़े करके जंगल में दफना दिया.