scorecardresearch
 

आगरा: योगिता के शव को जला देना चाहता था आरोपी डॉक्टर, जमा की थीं लकड़ियां

अब सवाल उठता है कि अगर आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी कत्ल के बाद सबूत मिटाना चाहता था, तो वह लाश को जलाने की क्यों सोचता. जबकि किसी वयस्क की लाश को जलाने के लिए करीब एक कुंतल लकड़ी की ज़रूरत होती है.

Advertisement
X
आगरा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है (फाइल फोटो)
आगरा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है (फाइल फोटो)

Advertisement

  • साथी डॉक्टर ही निकला योगिता का कातिल
  • गला दबाया, गोली मारी, फिर चाकू से किए वार

आगरा में डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी डॉक्टर विवेक तिवारी कत्ल के बाद योगिता की लाश को जलाना चाहता था. इसी मकसद को पूरा करने के लिए उसने मौका-ए-वारदात पर लकड़ियां इकट्ठा की थीं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. आगरा पुलिस ने भी ऐसी किसी बात का जिक्र अभी तक नहीं किया है.

अब सवाल उठता है कि अगर आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी कत्ल के बाद सबूत मिटाना चाहता था, तो वह लाश को जलाने की क्यों सोचता. जबकि किसी वयस्क की लाश को जलाने के लिए करीब एक कुंतल लकड़ी की ज़रूरत होती है. अगर वो लाश को वहां किसी तरह से जला भी देता तो उसके रंगे हाथों पकड़े जाने की आशंका बहुत ज्यादा थी. क्योंकि उस सुनसान इलाके के आस-पास कई मकान भी हैं.

Advertisement

Must Read: सुशांत सिंह केस में फोरेंसिक सबूत जुटाने की कोशिश करेगी CBI, क्या मिलेगी कामयाबी

बहरहाल ये बात सिर्फ एक अफवाह जैसी नजर आती है. क्योंकि इस बारे में पुलिस या कोई संबंधित शख्स कुछ नहीं बोला. एमबीबीएस करने वाली डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के आरोप में डॉक्टर विवेक को गिरफ्तार किया जा चुका है. डॉक्टर योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गोली लगने की बात कही जा रही है. आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने अपना इकबाल-ए-जुर्म कर लिया है.

आगरा के डौकी थाना इलाके में सुनसान जगह पर योगिता का शव बरामद किया गया था. शव सुबह में बरामद हुआ लेकिन शाम तक शिनाख्त हो पाई. हत्यारोपी विवेक तिवारी मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज में योगिता का सीनियर रह चुका है. पुलिस के मुताबिक विवेक तिवारी योगिता पर शादी का दबाव बना रहा था. तिवारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसका दावा है कि योगिता से उसका 7 साल पुराना परिचय था.

ये ज़रूर पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर कौन करता था परेशान? अब हुआ खुलासा

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि योगिता के परिजनों का आरोप है कि डॉ तिवारी योगिता को अक्सर फोन करता था और धमकी देता था. हत्यारोपी तिवारी अभी जालौन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर है. आगरा पुलिस ने जालौन पुलिस की मदद से हत्यारोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने कहा कि हत्यारोपी से लंबी पूछताछ हुई है और इससे कई जानकारी सामने आई है

Advertisement

Advertisement
Advertisement